वृद्धा से चांदी के पायल छीन ले गया लुटेरा
वृद्धा से चांदी के पायल छीन ले गया लुटेरा

वृद्धा से चांदी के पायल छीन ले गया लुटेरा
संस, सफीपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास वृद्ध महिला से लुटेरे ने चांदी की पायलें जबरन निकाल लीं। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आसीवन के बुहड़हनपुर निवासी 70 वर्षीय शांति पत्नी रामकुमार सफीपुर से दवा लेकर लौट रही थी। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक युवक ने उसे बातों में फंसाकर सीएचसी परिसर में ले गया। सन्नाटा देख उसने महिला के पैरों से जबरन चांदी के पायल (लच्छे) निकाले और जाने लगा। इस पर महिला ने शोर मचाया लेकिन, तब तक वह भाग चुका था। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि सीएचसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अभी महिला ने तहरीर नहीं दी है। फिर भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।