Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: उन्‍नाव में कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- प्रधान शिक्षक कमरे में बुला करते हैं छेड़खानी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 08:34 AM (IST)

    Unnao News उन्‍नाव के कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने प्रधान शिक्षक पर कमरे में बुलाकर छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं की श‍िकायत के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य को 18 छात्राओं ने आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। छात्राओं ने खेल-खेल में पैसे देकर बहला फुसलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Unnao News: उन्‍नाव में कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कंपोजिट विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजेश कुमार के छात्राओं को कमरे में बुलाकर छेड़खानी की जानकारी होने के बाद भी बीएसए ने कार्रवाई नहीं की तो शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंच गई। आयोग की टीम शनिवार को विद्यालय पहुंची। सामने आईं सात से 14 वर्ष आयु वर्ग की 18 छात्राओं ने खेल-खेल में, पैसे देकर, बहला फुसलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम यहां करीब छह घंटे रही और अभिभावकों व शिक्षकों के भी बयान लिए। आयोग की टीम के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी बीएसए देवेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले शिकायत मिली थी। इसके लिए प्रधान शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच समिति गठित की गई थी। जांच अभी चल रही है। आरोपित ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया।

    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सदस्य प्रीती भारद्वाज दलाल और लीगल एडवाइजर मोनिका को जांच के लिए शनिवार को उन्नाव भेजा। टीम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी और अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती सिंह और पुलिस अधिकारियों के साथ कंपोजिट स्कूल पहुंची।

    शिक्षक व अभिभावक के साथ 45 छात्राएं बयान दर्ज कराने के लिए मौजूद थीं। छात्राओं से बयान लिए गए। 18 छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजेश कुमार उन सभी को करीब दो वर्षों से अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करते हैं। पूर्व छात्राओं के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन वह बयान के लिए विद्यालय नहीं पहुंची थीं।

    शाम को पत्रकार वार्ता में प्रीती भारद्वाज ने बताया कि छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों समेत 29 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक और उसका परिवार फिलहाल अपने घर पर नहीं मिला है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय के रसोइया की तरफ से तहरीर मिली है। जिसपर पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir: वीकेंड और कार्तिक माह के अंतिम दिनों में दर्शन की दीवानगी; भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Rescue: बचाव दल के लिए बनाया जा रहा प्रोटेक्शन अंब्रेला, श्रमिकों को बचाने की जंग जारी