Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Law: कैब में वक्फ पर बात कर रहे थे रिटायर्ड कर्नल, तभी ड्राइवर वसीम करने लगा गाली-गलौज; बुरी तरह मारपीट भी की

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    यूपी में वक्फ कानून पर चर्चा करना एक सेवानिवृत्त कर्नल को भारी पड़ गया। कानपुर से लखनऊ जा रहे कर्नल सूर्यप्रताप सिंह से कैब ड्राइवर वसीम ने गाली-गलौज ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर से लखनऊ कैब से जा रहे सेना के सेवानिवृत्त कर्नल सूर्यप्रताप सिंह मोबाइल फोन पर जब वक्फ संशोधन कानून पर बात कर रहे थे तो नाराज होकर चालक वसीम ने उनसे गाली-गलौज की और हमला कर दिया। चालक यहीं नहीं रुका कार रोककर अपने कुछ साथियों को बुलाया और फिर कर्नल सिंह की पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियों में सेवानिवृत्त कर्नल सड़क पर लड़खड़ाते हुए एक युवक का पीछा करते दिख रहे हैं।

    चल भी नहीं पा रहे थे रिटायर्ड अधिकारी

    बताया जा रहा है कि उन्हें इतना पीटा गया कि वह चल नहीं पा रहे थे। समाचार एजेंसी प्रेट्र ने वीडियो के आधार पर बताया है कि वह नशे की हालत में थे। वह कानपुर के जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड में अधिकारी के पद पर हैं। इस संबंध में उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच आफ था। घटना शनिवार देर रात अचलगंज थाना क्षेत्र में आजाद मार्ग चौराहे पर हुई।

    प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है। चालक वसीम और उसके साथी आरिफ व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वसीम कानपुर के बेगमपुरवा का रहने वाला है। आरिफ के पते के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा में पत्थर चलने की अफवाह से अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

    इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: SC से खारिज नहीं होगा वक्फ संशोधन कानून, लेकिन पास करनी होगी ये तीन परीक्षा