Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Unnao News: होली पर फाग जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो भीड़ ने बरसाए पत्थर; 3 पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:31 PM (IST)

    उन्नाव के बांगरमऊ में फाग जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गीतों का विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां भांज दीं। कई लोगों के घायल होने पर भड़की भीड़ ने पथराव कर दिया। बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए। एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। कई को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    होली पर फाग जुलूस के दौरान बवाल - जागरण

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। बांगरमऊ के गंज मुरादाबाद नगर से निकलने वाले फाग जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गीतों का विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां भांज दी। कई लोगों के चोटहिल होने पर भड़की भीड़ ने पथराव कर दिया।

    बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए। एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। कई को हिरासत में लिया गया है।

    पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    कस्बा गंजमुरादाबाद के मुहल्ला गढ़ी से निकलने वाला परम्परागत फाग जुलूस प्रतिवर्ष की भांति शुक्रवार दोपहर अपने नियत स्थान से निकलकर गंतव्य तक जाने के बाद लौट रहा था। शाम 3:45 बजे फाग गीत के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने से पुलिस ने रोका तो मुहल्ला जोगियाना के पास पुलिस व होरियारों के बीच तालमेल बिगड़ गया। जिससे माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने फाग जुलूस पर लाठीचार्ज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

    गुस्साई भीड़ में से कुछ लोगो द्वारा पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी गई। जिससे पुलिस ने फाग जुलूस पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए है। पुलिस ने घर के बाहर बैठे लोगों पर भी बेरहमी से लाठी चलाई। कई लोगों को चोट आई हैं। तीन चार लोगों के सिर फट गए।

    वहीं जुलूस में शामिल एक अधेड़ काफी देर तक मौके पर ही बेसुध पड़ा रहा। पत्थर लगने से बांगरमऊ कोतवाल अवनीश सिंह समय तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बवाल के दौरान क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार दीपक गौतम आदि मौजूद रहे।

    भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

    घटना के बाद नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कार्रवाई से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि इस फाग जुलूस के दौरान होरियारों द्वारा गाए जाने वाले आपत्तिजनक गीतों का विरोध काफी समय से होता चला आ रहा है।

    वर्षों से इस परंपरागत आपत्ति जनक गीत गाने को प्रतिबंधित करने की मांग भी जाती रही है। पीस कमेटी बैठक में पुलिस ने आपत्तिजनक गीत ना गाने की लोगों से अपील की थी। इसके बाद भी आपत्तिजनक गीत गाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया।

    पुलिस के रोकने व फगुहारों रों के विरोध पर लाठी चार्ज की बात प्रकाश में आई है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया की लाठी नहीं चलाई गई है। आपत्तिजनक गीत को रोका गया था जिस पर लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें - 

    Holi 2025: होली के बाद पेट की परेशानी से बचना है? अपनाएं ये आसान टिप्स; थकान दूर करने के लिए भी मस्त फॉर्मूला