Move to Jagran APP

चाइल्ड लाइन कर्मियों ने कोरोना पर दी जागरुकता

चाइल्ड लाइन कर्मियों ने कोरोना पर दी जागरुकता

By JagranEdited By: Mon, 18 Apr 2022 08:30 PM (IST)
चाइल्ड लाइन कर्मियों ने कोरोना पर दी जागरुकता
चाइल्ड लाइन कर्मियों ने कोरोना पर दी जागरुकता

चाइल्ड लाइन कर्मियों ने कोरोना पर दी जागरुकता

जासं, उन्नाव: कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रृजन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से करोवन में किया गया। रूपरेखा चाइल्ड लाइन निदेशक जेपी सिंह व उमा शुक्ला के मार्गदर्शन में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बच्चो को हेल्प लाइन नंबर 1098 व 181,1090 , 108 ,112 की भी विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को बताया कि अगर बच्चों को कोई भी समस्या हो तो वो हमें लिख कर दे सकते हैं। बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बच्चों को बताया की दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। इस दौरान बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह ,चाइल्ड लाइन काउंसलर प्रज्ञा टीम सदस्य शालिनी मिश्रा, अमन , दिव्या अवस्थी आदि उपस्थित रहे।