Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटिंग खत्म होने के बाद भी चालू थी ईवीएम, अधिकारी करने वाले थे ये काम तभी पड़ गई लोगों की नजर, और फिर…

    Updated: Mon, 13 May 2024 11:55 PM (IST)

    पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निपट ही चुकी थी कि इसी बीच पुरवा विधानसभा क्षेत्र के पचमन खेड़ा पोलिंग बूथ पर ईवीएम को बंद करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। किन्हीं तकनीकी कारणों से ईवीएम स्विच ऑफ नहीं हुई जिसके बाद पीठासीन उसी हालत में मशीन ले जाने की तैयारी करने लगे। यह देख पोलिंग एजेंट और मतदाता भड़क गए।

    Hero Image
    वोटिंग खत्म होने के बाद भी चालू थी ईवीएम, अधिकारी करने वाले थे ये काम तभी पड़ गई नजर।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निपट ही चुकी थी कि इसी बीच पुरवा विधानसभा क्षेत्र के पचमन खेड़ा पोलिंग बूथ पर ईवीएम को बंद करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। 

    किन्हीं तकनीकी कारणों से ईवीएम स्विच ऑफ नहीं हुई, जिसके बाद पीठासीन उसी हालत में मशीन ले जाने की तैयारी करने लगे। यह देख पोलिंग एजेंट और मतदाता भड़क गए और बिना मशीन बंद हुए पोलिंग पार्टी को वहां से जाने से रोक दिया, जिसके बाद उन्हें मनाने का दौर शाम आठ बजे के बाद तक चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    ग्रामीणों के अनुसार, हिलौली ब्लाक के अकोहरी ग्राम पंचायत के पचमन खेड़ा पोलिंग बूथ संख्या 331 पर शाम को मतदान खत्म होने के बाद पीठासीन अधिकारी विक्रम सिद्धार्थ ने लापरवाही पूर्वक ईवीएम को डायरेक्ट बंद करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह बंद नहीं हुई।

    पीठासीन मशीन को बिना बंद किए ही सील कर वहां से जाने की योजना बनाने लगे। तभी इसकी जानकारी पोलिंग एजेंट और ग्रामीणों को हो गई। इस पर वह भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। 

    पोलिंग पार्टी को रोका

    ग्रामीणों ने पीठासीन समेत पूरी पोलिंग पार्टी को वहीं रोक लिया। जब तक मशीन वहीं पर बंद करने के बाद ही वहां से जाने पर अड़ गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। मौके पर इंजीनियरिंग टीम के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया।

    उधर, सुमेरपुर इंटर कालेज स्थित बूथ संख्या 298 में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को करीब दो घंटा बैठकर इंतजार करना पड़ा। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्नेहा यादव ने दूसरी मशीन उपलब्ध कराने के बाद मतदान शुरू हो सका। 

    इसी प्रकार, वीरपुर पोलिंग के बूथ, सफीपुर विधानसभा के मवई ब्रह्मनान, मोहान के बूथ नंबर 392, पुरवा के बूथ संख्या 172 समेत करीब 10 से अधिक स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान कुछ देरी से शुरू हो सका।

    यह भी पढ़ें: UP Politics: कानपुर में आपस में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई, जब पहुंची पुलिस तो गुस्साए लोगों ने…, देखें VIDEO