यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, पूर्ववर्ती सरकारों में विकास न करा अधिकारी-नेता खा लेते थे पैसा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में विकास का पैसा नेता और अधिकारी मिलकर खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव में उन्नाव की सभी सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया और विपक्षियों की जमानत जब्त कराने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को उन्नाव भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में विकास के लिए जो पैसा आता था उसे विकास पर न खर्च कर नेता ओर अधिकारी मिलकर खा जाते थे। आज जो पैसा मिलता है उससे विकास हो रहा है। धरातल पर विकास दिख भी रहा है। प्रधानमंत्री का साफ कहना है न खाऊंगा और न ही किसी को खाने दूंगा।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्नाव, साहित्य, अध्यात्म से भरा जिला होने के साथ औद्योगिक विकास में भी अग्रणी जिला है। हमारे कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि 2027 के विधान सभा चुनाव में उन्नाव की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलने के साथ ही सपा समेत सभी विपक्षियों की जमानत जब्त कराएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद वह कलेक्ट्रेट जाएंगे जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद किसी एक विकास योजना का स्थलीय निरीक्षण और स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।