Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, पूर्ववर्ती सरकारों में विकास न करा अधिकारी-नेता खा लेते थे पैसा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में विकास का पैसा नेता और अधिकारी मिलकर खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव में उन्नाव की सभी सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया और विपक्षियों की जमानत जब्त कराने का आह्वान किया।

    Hero Image
    उन्नाव भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्तओं को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को उन्नाव भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में विकास के लिए जो पैसा आता था उसे विकास पर न खर्च कर नेता ओर अधिकारी मिलकर खा जाते थे। आज जो पैसा मिलता है उससे विकास हो रहा है। धरातल पर विकास दिख भी रहा है। प्रधानमंत्री का साफ कहना है न खाऊंगा और न ही किसी को खाने दूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्नाव, साहित्य, अध्यात्म से भरा जिला होने के साथ औद्योगिक विकास में भी अग्रणी जिला है। हमारे कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि 2027 के विधान सभा चुनाव में उन्नाव की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलने के साथ ही सपा समेत सभी विपक्षियों की जमानत जब्त कराएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद वह कलेक्ट्रेट जाएंगे जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद किसी एक विकास योजना का स्थलीय निरीक्षण और स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे।