Video Viral: वाह लाडो...छेड़छाड़ का दिया मुंहतोड़ जवाब, शोहदे को कई तमाचे जड़े, जूते से पीटा
उन्नाव के शुक्लागंज में एक छात्रा ने एक शोहदे को अच्छा सबक सिखाया। हर रोज छेड़खानी से तंग आकर छात्रा का गुस्सा शोहदे पर फूट पड़ा। उसने बीच राह शाेहदे को कई तमाचे जड़ दिए। जूती से भी पीटा। छात्रा के हौसले को देख लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

संवाद सहयोगी, जागरण, शुक्लागंज (उन्नाव)। उन्नाव के शुक्लागंज में एक छात्रा के हौसले को हर कोई सराह रहा है। जिस अंदाज में उसने शोहदे को जवाब दिया उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा। छात्रा न सिर्फ उसे तमाचे मारे, बल्कि ईंट और जूते से भी पीटा।
शनिवार को दोपहर के समय इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रचलित होने लगा। वीडियो में एक छात्रा छेड़छाड़ करने पर शोहदे को तमाचे जड़ते और जूते से पीटते करती देखी जा रही है। जो इंटरनेट मीडिया पर पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। गंगाघाट पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर व जांच कर मुकदमा लिखे जाने की बात कही है।
नगर के पोनीरोड पर नीलम स्वीट हाउस के सामने एक छात्रा का गुस्सा एक शोहदे पर फूट पड़ा। छात्रा का आरोप है कि वह उसे आएदिन छेड़ता व गंदी भाषा में कमेंट करता था। शनिवार को उसे रास्ते में रोक लिया। छेड़छाड़ करने लगा व साथ चलने को कहने लगा। जिसपर छात्रा ने आपा खो दिया और शोहदे को पकड़ कर कई तमाचे जड़ दिए। उसके बाद शोहदे की कालर व बाल पकड़कर उसे जूते से पीटा।
यह भी पढ़ें- युवाओं में क्यों हो रहा हेयर फाल? जीएसवीएम मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डा. श्वेतांक से जानें इससे बचने के उपाय
मौके पर तमाशाइयों की भीड़ लगी रही। जब कि छात्रा की मदद को कोई आगे नहीं आया। गंगाघाट कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। छात्रा व उसके स्वजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Kanpur में भी इसी तरह का मामला आया था सामने
कानपुर शहर में कचहरी परिसर के पास का भी एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। कचहरी में युवक के अश्लीलता करने पर दो युवतियों द्वारा युवक को चप्पलों से पीटने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया था। 46 सेंकेंड इस वीडियो में मात्र छह सेंकेंड के अंदर दोनों युवतियों ने युवक को नौ बार चप्पलें मारी। इसी तरह फरवरी में एक मनचले को बीच बाजार में एक महिला ने जमकर पिटाई की थी। इसमें 50 सेकेंड में महिला ने लगातार 14 थप्पड़ों की बरसात कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।