Kanpur-Lucknow Highway: 10 घंटे तक जाम रहा कानपुर-लखनऊ हाईवे, कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी
Kanpur Lucknow Highway कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गदनखेड़ा के निकट ओवरब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही मुसीबत बन गई है। लोग रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर इसी समस्या से हाईवे जाम से जकड़ गया। रात आठ बजे तक दोनों छोरों पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गदनखेड़ा के निकट ओवरब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही मुसीबत बन गई है। लोग रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर इसी समस्या से हाईवे जाम से जकड़ गया।
रात आठ बजे तक दोनों छोरों पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम में फंसने के कारण कई पीईटी में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी छूट गई।
गदनखेड़ा चौराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। जिसके लिए निर्माण में लगी कंपनी और एनएचएआइ को ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए सुचारु आवागमन कराने की जिम्मेदारी है। इसके बाद भी हाईवे पर निर्माण कंपनी की अनदेखी के कारण हर दिन लोग जाम से जूझ रहे हैं।
सीओ सिटी बोले- हाईवे पर बढ़ा वाहनों का लोड
जाम लगता है तो न निर्माण कंपनी के कर्मचारी कुछ करते हैं, न यातायात पुलिस ध्यान देती है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा कि पीईटी होने के कारण हाईवे पर वाहनों का लोड दो दिनों में काफी अधिक रहा है। जाम से छुटकारे के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं।
उधर एनएचएआइ, लखनऊ के पीडी सौरभ चौरसिया ने बताया कि निर्माणाधीन एलीवेटेड एक्सप्रेसवे के निकट बेतरतीब ओवरटेकिंग जाम का कारण बन रही है। हमारे कर्मी काम छोड़कर यातायात को सुचारु करवाते हैं। कर्मियों को और सक्रिय किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी आज प्रयागराज में 424 प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, महासम्मेलन में जुटेंगे दो लाख कार्यकर्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।