Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आज प्रयागराज में 424 प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, महासम्मेलन में जुटेंगे दो लाख कार्यकर्ता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 08:20 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सोरांव के मेवालाल इंटर कालेज में दोपहर होने वाले भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में करीब 3300 करोड़ रुपये की 424 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। मीरजापुर से दोपहर में मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से 12.45 बजे सोरांव के एलडीसी इंजीनियरिंग कालेज मैदान में हेलीपैड पर आएंगे। मुख्यमंत्री करीब इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे।

    Hero Image
    सीएम योगी आज प्रयागराज में 424 प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, महासम्मेलन में जुटेंगे दो लाख कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सोरांव के मेवालाल इंटर कालेज में दोपहर होने वाले भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में करीब 3300 करोड़ रुपये की 424 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

    मीरजापुर से दोपहर में मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से 12.45 बजे सोरांव के एलडीसी इंजीनियरिंग कालेज मैदान में हेलीपैड पर आएंगे। मुख्यमंत्री करीब इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। वह यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फंड का डेमो चेक भी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी प्रदान करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। महासम्मेलन में भाजपा काशी प्रांत के सभी 16 जिलों से लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में दो बजकर 15 मिनट पर अमेठी रवाना होंगे।

    इसे भी पढ़ें: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को हराकर चुकाया एजबेस्टन का हिसाब, विश्व कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड