Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Lucknow Expressway : यूपी का पहला एक्सप्रेसवे जिस पर नहीं दौड़ेंगी बाइक, इन पांच जगहों पर होंगे टोल प्लाजा

    लगभग 2800 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा Kanpur Lucknow Expressway उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिस पर बाइक चलाने की अनुमति नहीं होगी। 120 किमी प्रति घंटे की गति के लिए डिज़ाइन किए गए इस एक्सप्रेसवे पर ऑटो और लोडर जैसे वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच टोल प्लाजा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

    By brajesh shukla Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 16 May 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    Kanpur Lucknow Expressway: कुछ इस तरह का होगा कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे

    ब्रजेश शुक्ला, उन्नाव। लगभग 2800 करोड़ से बन रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) जहां देश में AIMGC (आटोमेटेड इंटेलिजेंस मशीन गाइडेड कंस्ट्रक्शन) तकनीक से बनने वाली पहली सड़क होगी।

    वहीं उत्तर प्रदेश में इसे बाइक सवारों को प्रतिबंधित रखने वाले पहले एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) के रूप में जाना जाएगा। यहां तक कि इस एक्सप्रेसवे पर ऑटो, लोडर आदि छोटे सवारी व माल वाहन भी नहीं चल सकेंगे।

    बाइक, आटो, लोडर इत्यादि पर रोक के पीछे NHAI की कार्यदायी एजेंसी ने कारण भी साफ किया है। बताया कि एक्सप्रेसवे 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन चलेंगे। इस गति में यह छोटे वाहन फिट नहीं बैठते। जिसकी वजह से इनको पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की पुष्टि एक्सप्रेसवे बनवा रही कार्यदायी एजेंसी पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन ने की। बताया कि निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों, ऑटो आदि के चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    मार्ग बन जाने के बाद यह प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) पर न आ सकें। इसके लिए मार्ग पर बनने वाले पांच टोल प्लाजा से विशेष निगरानी रखी जाएगी। बताया कि एक्सप्रेसवे पर लग रहे अत्याधुनिक तकनीकी व लांग डिस्टेंस पर नजर रखने वाले कैमरे भी इस बात की जानकारी टोल प्रबंधन को विजुअल के माध्यम से देंगे।

    बताया कि किसी भी सूरत में बाइक सवार व अन्य प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेसवे पर फर्राटा नहीं भर सकेंगे। बीते दिनों, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा को निर्धारित किया गया है। एनएचएआइ की ओर से इस एक्सप्रेसवे पर कारों की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे रखने की योजना है।

    हल्के वाहनों के लिए इस स्पीड लिमिट को तय किया गया है। वहीं, भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे। इस योजना में कहीं भी बाइक की स्पीड का जिक्र नहीं है। जहां रैंप होंगे वहीं टोल प्लाजा होने से बीच में अथवा शुरुआत में चढ़ने वाले वाहनों पर नजर रहेगी।

    कहां-कहां बन रहे टोल प्लाजा

    जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा होगा। एनएचएआइ के अफसरों ने बताया कि लखनऊ से एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) पर प्रवेश करते ही पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास मिलेगा। दूसरा टोल खंडेदेव पर बनेगा। तीसरा टोल बनी के पास और चौथा टोल उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसास गांव के पास और अंतिम यानी पांचवां टोल आजाद नगर के पास बन रहा है।

    यह भी पढ़ें: Kanpur Lucknow Expressway पर ढाई साल में वाहन भरेंगे फर्राटा, सितंबर में शुरू हो जाएगा निर्माण