पहले ससुराल से मार-पीटकर भगा दी पत्नी, मायके गई तो पीछे-पीछे आ गया और दिया खाैफनाक वारदात को अंजाम
उन्नाव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला को एक दिन पहले ही मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। ससुराल आए युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। एक दिन पहले ही पत्नी को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया था। जिस पर वह मायके आ गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
माखी क्षेत्र के गांव गंगाखेड़ा निवासी तेजीलाल ने अपनी पौत्री 23 वर्षीय निशा की शादी माखी निवासी मनीष से की थी। गुरुवार को निशा होली त्योहार पर मायके आ गई। शुक्रवार रात पति उसे लेने पहुंच गया। निशा ने कुछ दिन रुककर आने की बाद कही तो मनीष झगड़ बैठा। दोनों में विवाद शुरू हो गया। मनीष ने पत्नी निशा की गला दबाकर हत्या कर दी और मोबाइल व अन्य सामान लेकर भाग गया। निशा के बाबा तेजीलाल फाग सुनने गए थे, जबकि दादी भी कही गई थी। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति की तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।