Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को घर ले जाने लिए हो रही थी लड़ाई, पुलिस पहुंची तो प्रेम की अजब-गजब कहानी का हुआ खुलासा

    पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई साली की तलाश करते भाई एक ईंट भट्ठे पर पहुंच गया। यहां उसने बहन को अपने बड़े जीजा के साथ देखा तो विवाद होने लगा। हंगामा इतना बढ़ा कि मुनीम ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस पहुंची तो एक अजब-गजब प्रेम कहानी के बारे में पता लगा। साली के पास दो बच्चे हैं।

    By viveka nand Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, जागरण, नौहझील/मथुरा। एक महिला अपने जीजा के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने सारे रिश्ते तार-तार कर दिए। वह पति को छोड़कर जीजा के साथ आकर ईंट भट्ठा पर रहने लगी। भाई के आने पर विवाद हुआ तो मामला थाने पहुंच गया। वह जीजा के साथ रहने की जिद पर अडिग है। अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल निवासी एक युवती की शादी 12 वर्ष पूर्व नौहझील थाना के गांव एक गांव से हुई थी। महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। उसकी छोटी बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई, उस पर भी दो बच्चे हैं। छोटी बहन को बड़ी बहन के पति से प्रेम हो गया। नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध में हो गए। दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय ले लिया। चार माह पूर्व साली और जीजा घर को छोड़कर रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मेहनत मजदूरी करने लगे।

    पति को छोड़ जीजा के साथ ईंट भट्ठा पर रहने लगी साली

    स्वजन उनकी तलाश में जुट गए। पता चलने पर महिला के स्वजन भट्ठा पर आए तो दोनों साथ रहते मिले। महिला के भाई ने उसे ले जाने लगा तो वे झगड़ने लगे। भट्ठा मुनीम ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस तीनों को थाने ले आई।

    प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया साली जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है। जीजा एवं साले में मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

    घर में घुसकर नकदी चोरी करने वाला पुलिस ने पकड़ा

    थाना पुलिस ने बीते दिनों घर में घुसकर आभूषण एवं नकदी चोरी करने वाले आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू एवं चोरी के आभूषण एवं नकदी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी डीजे पवार ने बताया, 11 मार्च की रात्रि में ग्राम मनोहरपुर निवासी एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी हुई थी। मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पता चला कि वारदात को अंजाम गांव के ही दीपक सिंह ने दिया है। उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने निर्माणाधीन बरेली-जयपुर हाईवे के पास से दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो जोड़ी पायल, एक सफेद धातु का सिक्का, एक जोड़ी कान की झुमकी, एक अंगूठी, 8500 रुपये एवं चाकू बरामद हुआ है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक संदीप कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

    पीलीभीत में पुरानी रंजिश को लेकर सनसनीखेज हत्याकांड, कई टुकड़ों में मिली लापता लड़के की लाश

    मेरठ में ये सड़क 3 मीटर तक होगी चौड़ी, किसको-कितना मिलेगा मुआवजा? 17 मार्च को अधिकारी करेंगे फैसला