Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के उन्‍नाव में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन में घुसी कार, वलसाड न‍िवासी पिता पुत्र समेत तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:43 AM (IST)

    Accident In UP यूपी के उन्‍नाव ज‍िले में शुक्रवार दोपहर रफ्तार के कहर के चलते हुए एक भीषण सड़क हादसे में वलसाड न‍िवासी तीन लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि चार लोग घायल हैं। घायलों को अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Accident In UP यूपी के उन्‍नाव में सड़क हादसे के बाद अस्‍पताल में भर्ती घायल एवं क्षत‍िग्रस्‍त कार

    उन्नाव, जेएनएन। कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अचलगंज क्षेत्र में गहिरा के निकट आयुष्मान ढाबा के सामने अज्ञात वाहन में पीछे एक कार घुस गई। जिससे कार सवार वापी वलसाड गुजरात निवासी पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा चालक को झपकी आने से होने की आशंका जताई ज रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भोर पहर लगभग छह बजे हाईवे पर कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही आर्टिका कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गई। जिससे कार पर सवार वापी थाना नवसारी जिला वलसाड प्रांत गुजरात निवासी दयाशंकर शुक्ला पुत्र स्व. श्रीनाथ शुक्ल उनके पुत्र 55 वर्षीय देवमणि शुक्ला, पौत्र 24 वर्षीय योगेश शुक्ला पुत्र देवमणि शुक्ला, उनकी बहू 50 कंचन शुक्ला पत्नी देवमणि, 45 वर्षीय मंजू शुक्ला पत्नी राजमणि शुक्ला, 27 वर्षीय सुप्रिया शुक्ला पत्नी बृजेश शुक्ल, नौ माह का रूद्र शुक्ल पुत्र बृजेश शुक्ल कार में फंस कर गंभीर घायल हो गये।

    राहगीरों की सूचना पर पहुंची अचलगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों में दया शंकर शुक्ला उनके पुत्र देवमणि शुक्ल और देवमणि के पुत्र योगेश शुक्ला को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।