Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व IPS अम‍िताभ ठाकुर, खुद कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 03:17 PM (IST)

    former IPS amitabh thakur अम‍िताभ ठाकुर ने कहा क‍ि विपक्ष के नेता पर रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाई जा रही है और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है। ईडी सीबीआई इनकम टैक्स एक उद्देश्य के लिए रह गई हैं कि केंद्र सरकार में बैठे लोगों की इच्छा पूर्ति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि उन्नाव के जो तथ्य हमारे पास हैं उसको देखते हुए मेरी पार्टी के लोग चाह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं इस पर विचार कर रहा हूं।

    Hero Image
    आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा पर उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा हूं। अगर यहां से चुनाव लड़ा तो मेरे दो प्रमुख मुद्दे होंगे एक सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा अवैध खनन और दूसरा सरकारी भूमि पर कब्जा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह सेंगर के अनुरोध पर सोमवार को शाम कानपुर से वापस लखनऊ जाते समय गदनखेड़ा बाईपास चौराहा के निकट मोटर मार्केट में एक कार्यकर्ता के यहां कुछ देर रुके थे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की सरकार द्वारा दो तरह की नीति अपनाई जा रही है एक सत्ता पक्ष के ल‍िए और दूसरा विपक्ष के लिए। सत्ता के सांसद, विधायक कुछ भी गलत कार्य करें कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, पूरी तरह क्षम्य है।

    यह भी पढ़ें: आजम खां को लगा एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    मौजूदा सरकार कर रही पुल‍िस का दुरुपयोग: अम‍िताभ ठाकुर

    उन्‍होंने कहा क‍ि विपक्ष के नेता पर रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाई जा रही है और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स एक उद्देश्य के लिए रह गई हैं कि केंद्र सरकार में बैठे लोगों की इच्छा पूर्ति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि उन्नाव के जो तथ्य हमारे पास हैं उसको देखते हुए मेरी पार्टी के लोग चाह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं इस पर विचार कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें: फोन हैकिंग विवाद में अखिलेश यादव ने भी मिलाए विपक्ष के सुर में सुर, सरकार से पूछा - किस लिए हो रही जासूसी?