Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां को लगा एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 01:45 PM (IST)

    Yogi Govt Over Azam Khan उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी जमीन को वापस माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिया जाए। कैबिनेट के फैसले के अनुसार रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस करने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    आजम खां को लगा एक और बड़ा झटका

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। फर्जी सर्टिफिकेट मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी जमीन को वापस माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट के फैसले के अनुसार रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस करने का निर्णय लिया गया है। इसे योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। जौहर ट्रस्ट को लेकर आजम खां पिछले दिनों भी लगातार सवालों में बने रहे थे।