उन्नाव में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा
उन्नाव में रेलवे क्रासिंग से आगे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दाैरान दोनों बाइक सवार मां-बेटे उछलकर दूर गिर पड़े जिसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ बाइपास के पास भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। शहर में आवास विकास कालोनी में रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों उछलकर नीचे सड़क पर जा गिरे। इसके बाद पीछे से आ रहा डंपर उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने भाग रहे चालक को पकड़ लिया और डंपर को कब्जे में ले लिया है।
आसीवन क्षेत्र के गांव कनिगांव निवासी सूरज सैनी का परिवार दही क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में किराए पर रहता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सूरज का 29 वर्षीय बेटा मोनू सैनी अपनी 50 वर्षीय मां रानी को बाइक से लेकर गांव से आवास विकास कालोनी स्थित अपने घर जा रहा था।
लखनऊ बाइपास के पास पकड़ा गया चालक
कालोनी में ही रायबरेली रेलवे क्रासिंग से आगे तेज रफ्तार डंपर ने मोनू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मोनू और उसकी मां रानी दोनों बाइक से उछलकर दूर गिर पड़े, जिसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ बाइपास के पास भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: UP Accident: यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में अबतक 9 की मौत, 17 घायल, बलरामपुर में एक साथ छह की गई जान
गैस टैंकर व डंपर हादसे की डीएसओ व एआरटीओ करेंगे जांच
उन्नाव: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही औद्योगिक क्षेत्र में एलपीजी गैस टैंकर व डंपर के टकराने का मामला डीएम गौरांग राठी ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने बताया कि एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात की जांच करें कि हादसे के वक्त टैंकर व डंपर सही लेन से चल रहे थे या नहीं। दोनों वाहनों की फिटनेस व कागजात पूरे थे कि नहीं।
पार्किंग किस जगह हो रही है इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट दें। वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) का गुरुवार को जिस गैस टैंकर से हादसा हुआ उसमें गैस थी या नहीं, अगर थी तो कितनी व प्लांट में वाहनों की व्यवस्थाओं के संबंध में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद प्लांट मैनेजर से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
किशोरी बरामद, आरोपित को भेजा जेल
अचलगंज: दो माह पूर्व क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अकबरगंज निवासी बबलू राजपूत अपने साथ लेकर चला गया था। स्वजन ने उस पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।