Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍नाव में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्‍कर, मां-बेटे की मौत, रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 12:11 PM (IST)

    उन्‍नाव में रेलवे क्रासिंग से आगे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दाैरान दोनों बाइक सवार मां-बेटे उछलकर दूर गिर पड़े जिसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ बाइपास के पास भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    उन्‍नाव में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्‍कर।

     जागरण संवाददाता, उन्नाव। शहर में आवास विकास कालोनी में रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों उछलकर नीचे सड़क पर जा गिरे। इसके बाद पीछे से आ रहा डंपर उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुल‍िस ने भाग रहे चालक को पकड़ ल‍िया और डंपर को कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसीवन क्षेत्र के गांव कनिगांव निवासी सूरज सैनी का परिवार दही क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में किराए पर रहता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सूरज का 29 वर्षीय बेटा मोनू सैनी अपनी 50 वर्षीय मां रानी को बाइक से लेकर गांव से आवास विकास कालोनी स्थित अपने घर जा रहा था।

    लखनऊ बाइपास के पास पकड़ा गया चालक

    कालोनी में ही रायबरेली रेलवे क्रासिंग से आगे तेज रफ्तार डंपर ने मोनू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मोनू और उसकी मां रानी दोनों बाइक से उछलकर दूर गिर पड़े, जिसके बाद डंपर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लखनऊ बाइपास के पास भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें: UP Accident: यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में अबतक 9 की मौत, 17 घायल, बलरामपुर में एक साथ छह की गई जान

    गैस टैंकर व डंपर हादसे की डीएसओ व एआरटीओ करेंगे जांच

    उन्नाव: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही औद्योगिक क्षेत्र में एलपीजी गैस टैंकर व डंपर के टकराने का मामला डीएम गौरांग राठी ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने बताया कि एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात की जांच करें कि हादसे के वक्त टैंकर व डंपर सही लेन से चल रहे थे या नहीं। दोनों वाहनों की फिटनेस व कागजात पूरे थे कि नहीं।

    पार्किंग किस जगह हो रही है इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट दें। वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) का गुरुवार को जिस गैस टैंकर से हादसा हुआ उसमें गैस थी या नहीं, अगर थी तो कितनी व प्लांट में वाहनों की व्यवस्थाओं के संबंध में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद प्लांट मैनेजर से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

    किशोरी बरामद, आरोपित को भेजा जेल

    अचलगंज: दो माह पूर्व क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अकबरगंज निवासी बबलू राजपूत अपने साथ लेकर चला गया था। स्वजन ने उस पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

    यह भी पढ़ें: रामपुर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर की मौत, 10 घायल, हल्द्वानी जाते समय हुआ हादसा

    comedy show banner
    comedy show banner