रामपुर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, 10 घायल, हल्द्वानी जाते समय हुआ हादसा
नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हाे गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। ये बस सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रही थी।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर (रामपुर)। नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कंडक्टर समेत 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस पर ड्राइवर रमनदीप सिंह और कंडक्टर चंदन सिंह डंगवाल सवार थे। गंभीर रूप से घायल परिचालक ने बताया कि वह दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। बस में चालक-परिचालक समेत 14 यात्री सवार थे। उसने बताया कि तड़के सवेरे करीब सवा पांच बजे चालक रमनदीप को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: Rampur News: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों डंपरों में लगी आग, एक चालक घायल
कोतवाली के पास हुआ हादसा
दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने बस में फंसे खून में सने यात्रियों को जैसे-तैसे बाहर निकलवाया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया जहां से उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत
आपको बता दें कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। जबकि परिचालक चंदन सिंह मुहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Rampur Road Accident: यूपी के रामपुर में भीषण सड़क हादसा, बसों की टक्कर में 4 लोगों की मौत; 48 घायल
डंपर की टक्कर के बाद आगे चल रहा डंपर खाई में पलटा
पटवाई : थाना क्षेत्र के ग्राम नदना के पास पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार की तड़के चार बजे बजरी से भरे दो डंपर शाहबाद की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के दौरान पीछे चल रहे डंपर की टक्कर से आगे वाला डंपर अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में पलट गया। हादसे में दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें एक डंपर चालक शाहाबाद निवासी रहीस और दूसरा भोट निवासी बाबू हैं। गनीमत रही की हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। वहीं बीच सडक पर क्षतिग्रस्त डंपर के खड़े रहने से छह घंटे से अधिक समय तक मार्ग से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।