Rampur News: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों डंपरों में लगी आग, एक चालक घायल
UP News - रामपुर के ग्राम बिजारखाता में गुरुवार की देर रात सवा 11 बजे दो डंपरों की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हुई। इस हादसे में एक डंपर का डीजल टैंक फट गया जिससे दोनों डंपर आग के गोले में तब्दील हो गए। दुर्घटना में एक डंपर चालक सज्जू घायल हुआ है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

संवाद सूत्र, रामपुर। क्षेत्र के ग्राम बिजारखाता में दो डंपरों में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत के बाद आग लग गई। देखते ही देखते दोनों डंपर आग का गोला बन गए। हादसा देख चारों तरफ अफरातफरी मच गई, जिसके चलते दोनों ओर से मार्ग अवरुद्ध हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और रुट डायवर्ट किया। दुर्घटना में एक डंपर चालक घायल हुआ है, जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरी घटना
हादसा गुरुवार की देर रात सवा 11 बजे हुआ। मसवासी की ओर से बजरी भरा डंपर रामपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही डंपर बिजारखाता मोड़ से निकला तभी स्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद एक डंपर का डीजल टैंक फट गया, जिससे दोनों डंपर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गए। डंपर में आग लगते ही चालक शीशे तोड़कर बाहर निकले। इस दौरान एक चालक सज्जू घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। डंपरों में आग धधकती देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। आनन-फानन में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गईं।
सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर बिग्रेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों डंपरों को हाइड्रा से मार्ग से हटाकर खड़ा कराया। जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।
रुद्रपुर जाती तेज रफ्तार कार पलटी, चार लोग घायल
तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। शुक्रवार की शाम पांच बजे एक कार रामपुर की ओर से रुद्रपुर शहर की ओर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित गांव मुल्लाखेड़ा के निकट बेसहारा पशु से बचने के चक्कर में अचानक कार अनियंत्रित हो गई।
कार के अनियंत्रित होने पर चालक स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा हाईवे किनारे खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। चीख पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। सीएचसी पहुंचे घायलों में वीरेंद्र प्रसाद, गौरव कुमार, राजाराम सिंह, संदीप निवासी उत्तमनगर नोएडा शामिल हैं। घायलों ने बताया कि वह उत्तराखंड एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। ड्यूटी ज्वाइन करने उत्तराखंड जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।