Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में गोमांस तस्कर का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; पांच साथी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:15 PM (IST)

    सफीपुर (उन्नाव) में गो तस्करी के आरोप में फरार चल रहे एक तस्कर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सफीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल छंगा को लेकर जाती पुलिस। वीडियोे ग्रेव

    जागरण संवाददाता, सफीपुर (उन्नाव)। दो दिन पहले कस्बा से एक गोवंशी को चोरी कर जंगल में ले जाकर हत्या करने वाले गोमांस तस्कर की गुरुवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके पांच अन्य साथियों को दोपहर में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा के ब्राह्मण टोला निवासी धीरेंद्र तिवारी के घर के बाहर बंधे गोवंशी को मंगलवार रात गो-मांस तस्कर चोरी कर ले गए थे। तस्कराें ने कस्बे से एक किमी दूर सकहन मार्ग किनारे झाड़ियों में हत्या की और मांस निकाल ले गए थे। धीरेंद्र ने कुछ लोगों पर शक जता रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    ये लोग हुए गिरफ्तार

    जांच कर रही सफीपुर पुलिस ने आरोपित दिनेश निवासी मुहल्ला सरांय मुबारक अली, सिराज निवासी मो मिया बजार, मोहम्मद उमर उर्फ छोटे मियां निवासी मुहल्ला कछियाना, अमन निवासी मुहल्ला पडरिया (शहीदवाड़ा) व नवाब निवासी सैय्यदवाड़ा कस्बा को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    छठा आरोपित मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी 30 वर्षीय छंगा फरार चल रहा था। तलाश में लगी पुलिस की रात करीब 10:30 बजे दरबार नगर गांव की नहर पटरी के पास छंगा से मुठभेड़ हो गई। दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपित के पास तमंचा बरामद किया गया है।

    कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत व दो लोग घायल

    वहीं, महाराजपुर में रूमा स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के पास गुरुवार देर शाम हाथीपुर से रामादेवी जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चकेरी के अहिरवां निवासी 22 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अंकित की मौत हो गई।

    जबकि उसमें बैठे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया मार्ग दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है। संस

    ये भी पढ़ें - 

    CM Yogi at Gorakhpur: 'महाकुंभ के बाद होली ने दिया सनातन विरोधियों को जवाब', गोरखपुर में बोले सीएम योगी

    Rakesh Tikait: रात में सफर कर रहे थे राकेश टिकैत, अचानक खेतों से निकलकर कार से टकराई नीलगाय; फिर जो हुआ...