नाली खड़ंजा का निर्माण कराए बिना धन आहरित
फोटो नं. 1
उन्नाव, निप्र : क्षेत्र पंचायत मियांगंज अंर्तगत ग्राम पंचायत उदशाह में नाली व खड़ंजा कार्य मौके पर नहीं कराया गया। कार्य जमीनी रूप से कराए बिना ही हजारों की धनराशि आहरित कर ली गई। शुक्रवार को कोसों की दूरी तय कर ट्रेक्टर ट्राली भर मुख्यालय आए ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास के नाम पर किए गए घोटाले के विरूद्ध आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने यहां जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट भवन के पास प्रदर्शन कर घोटाले की जांच के लिए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में विजयकांत शुक्ल, संदीप सिंह, कन्हैया, सुरेश, बृजेंद्र बहादुर, फूलचंद्र, देशराज व ग्राम पंचायत सदस्य गणेश, मुन्ना, शिशुपाल, व रामपाल आदि ने ज्ञापन में बताया कि हरिशचंद्र के दरवाजे से महला तालाब तक नाली निर्माण का दावा किया गया है। जिसमें 1 लाख 49334 रुपये व्यय होना दर्शाया गया। नाली मौके पर बनाई नहीं गई है। इसी तरह गंगा के दरवाजे से जगपाल के घर तक खर्च का कार्य नहीं कराया गया। इस खर्च में भी मनरेगा का 42592 रुपये खाते से आहरित किया गया है। शिकायत कर्ता ग्रामीणों का कहना है कि 20 सितंबर को इसकी जानकारी होने पर ग्राम पंचायत में विरोध दर्ज करया गया। इस पर ग्राम प्रधान ने मौके पर कुछ मजदूर भेज कार्य कराना चाहा, किंतु ग्रामीणों के विरोध में प्रधान ने आसीवन पुलिस की मिली भगत से लूटपाट व मारपीट की रिपोर्ट शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध ही दर्ज करा दी। ग्रामीणों ने दर्ज रिपोर्ट समेत मनरेगा के धन में घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करा न्याय दिलाने की गुहार की है। अपर जिलाधिकारी शिवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के ज्ञापन पर जिला पंचायत अधिकारी को गंभीरता से जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जांच में बिना कार्य कराए धन आहरित करने बात पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।