नवागत जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने संभाला पदभार
उन्नाव, निप्र : शासन से नवनियुक्त जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने गुरुवार को सायं लखनऊ से यहां आने पर जिलाधिकारी के रिक्त पद का कार्यभार मुख्य विकास अधिकारी विवेक से ग्रहण कर लिया।
लोकनिर्माण विभागीय निरीक्षण भवन में जिले की कमान संभालने के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न योजना कार्यो पर चर्चा की। श्री प्रसाद इसके पूर्व ललितपुर, मैनपुरी समेत तीन जिलों में जिलाधिकारी रह चुके है। वर्तमान में ग्राम्य विकास आयुक्त के पद पर थे। श्री प्रसाद आईआईटी कानपुर से बीटेक कर वर्ष 2000 बैच के आईएएस हैं। वह मूलत: नालंदा प्रांत बिहार के हैं और तमिलनाडू कैडर से सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जबकि तमिलनाडू निवासी श्री प्रसाद की पत्नी सेल्वा कुमारी ने यूपी कैडर से सिविल सेवा परीक्षा पास की। इससे श्री प्रसाद को भी यूपी में नियुक्त का लाभ मिला। गौरतलब है कि मौजूदा समय श्रीमती सेल्वा कुमारी कन्नौज की जिलाधिकारी हैं। जिलाधिकारी श्री प्रसाद ने साथ ही कोषागार के डबल लाक का चार्ज संभाल कलेक्ट्रेट भवन स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर सीडीओ विवेक, एडीएम शिवेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बाबू राम, उपजिलाधिकारी अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक हीरालाल, सीओ सिटी मनोज अवस्थी, सीएमओ डॉ. डी.पी. मिश्र, पंचायत राज अधिकारी परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व अधिकारियों ने बुके भेंट कर नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।