Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव में नामी कंपनी की 47 ड्रम नकली ऑटोमोबिल यूरिया बरामद, दुकान मालिक पर मुकदमा

    उन्नाव में नकली ऑटोमोबिल यूरिया की बड़ी खेप पकड़ी गई है। टाटा कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से अजगैन क्षेत्र के टोल बैरियर के पास से 47 ड्रम नकली यूरिया बरामद किए हैं। यह नकली यूरिया टाटा ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By ankit mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 24 Jan 2025 01:33 AM (IST)
    Hero Image
    कार्रवाई के बाद दुकानदारों में खलबली मच गई।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। अजगैन क्षेत्र के टोल बैरियर के पास वाहनों में पड़ने वाली टाटा ब्रांड की नकली ऑटोमोबिल यूरिया बेचे जाने की शिकायत पर कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से 47 ड्रम यूरिया पकड़कर पुलिस को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकान मालिक पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक खुद को श्रमिक बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई के बाद दुकानदारों में खलबली मच गई।

    यह है पूरा मामला

    डीजल युक्त वाहनों से निकलने वाले धुएं से अधिक प्रदूषण फैलता है। इसे कम करने के लिए डीजलयुक्त बीएस-6 वाहनों में डीजल टैंक के बगल में ही यूरिया टैंक बनाया गया है। जो वाहनों से निकलने वाले हानिकारक धुएं से प्रदूषण को कम करता है, जिसके लिए जगह-जगह अधिकांश पंप खोले गए हैं। 

    इसके बाद भी कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दर्जनों स्थानों पर ऑटोमोबिल यूरिया अवैध रूप से बिकती है। इसकी शिकायत किसी ने टाटा के अधिकारियों से की। 

    गुरुवार को टाटा कंपनी के ईआईटीआर के अधिकारी वेदपाल सिंह ने टोल बैरियर के पास एक रेस्टोरेंट के यूरिया बेच रहे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पास में एक दुकान में उनकी कंपनी के नाम की नकली ऑटोमोबिल यूरिया बेची जा रही है। इस पर उन्होंने अजगैन कोतवाली को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से 47 ड्रम नकली यूरिया बरामद की है। 

    प्रभारी निरीक्षक अजगैन अवनीश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर दुकान मालिक पुष्पा पत्नी सुनील निवासी बर्रा कानपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दुकान में काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    चोरी के माल समेत वेयर हाउस के दो कर्मचारी व चालक गिरफ्तार

    सोहरामऊ क्षेत्र के बजेहरा गांव में बने एक रिलायंस कंपनी के वेयर हाउस के कर्मी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि जनपद हाथरस के थाना सिकंदरा राहु के हुसैनपुर गांव निवासी राहुल यादव के अलावा बिहार प्रांत के जनपद बाका थाना राजौर के टेकानी गांव निवासी रोशनलाल इसी वेयर हाउस में काम करते हैं। 

    दोनों ने वेयर हाउस के कंटेनर चालक लखनऊ बंथरा के भटगांव निवासी अजीत कुमार के साथ मिलकर चोरी की और चालक के जरिये वेयर हाउस से सामान चोरी कर बेच दिया। 

    पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को पकड़कर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक गत्ते में 53 जोड़ी कपड़े व एक गत्ते में 10 जोड़ी जूते व चप्पल बरामद किए है। एसओ शरद कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: UP News: बस्ती जिले में गला दबाकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या, पति फरार; छह महीने पहले हुई थी शादी