UP News: बस्ती जिले में गला दबाकर नवविवाहिता पत्नी की हत्या, पति फरार; छह महीने पहले हुई थी शादी
बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया कि अभी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। आरोप है कि गुरुवार की सुबह पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, बस्ती। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के कपूरगांव में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया कि अभी छह महीने पहले शादी हुई थी । पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।
आरोप है कि गुरुवार की सुबह गला दबाकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घर वालों को हिरासत में लेकर तफ्तीश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पैकोलिया थानाक्षेत्र के कपूरपुर निवासी रविशंकर की शादी करीब छह महीने पहले नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली संगीता गोस्वामी के साथ हुई थी।
इसे भी पढ़ें- UP News: घर पर 10 करोड़ की फिरौती की चिट्ठी भेज, गायब हुआ सर्राफ का बेटा; पुलिस ने की जांच तो उड़ गए सबके होश
वह अपनी सास व पति के साथ ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि दहेज के लिए भी संगीता को प्रताड़ित किया जा रहा था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
सूचना पर सीओ व थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल वासियों के लिए खुशखबरी: यूपी का यह मेडिकल कॉलेज बनेगा इंस्टीट्यूट, मिलेंगी AIIMS जैसी सुविधाएं
किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु
बस्ती थाना क्षेत्र के हथियवा गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव प्रथम तल के कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही स्वजन शव को नीचे उतार लिए थे। दिवंगत की मां के अनुसार उसके पिता राजेंद्र प्रसाद किसी काम से भानपुर गए थे। वह खेत में गई थी। घर पर 17 वर्षीय सुनैना अकेली थी।
अपराह्न लगभग डेढ़ बजे जब वह घर पहुंची तो बेटी को नीचे न देखकर वह ऊपर गई तो देखा कि उसका शव छत की कुंडी में लगे के पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा है। उसके शोर मचाने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए व शव को नीचे उतार दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
दिवंगत चार भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। वह 11वीं में पढ़ रही थी। दिवंगत की मां कलावती ने बताया कि सुबह खाना बनाने की बात को लेकर वह नाराज हो गई थी। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।