श्रावस्ती और महाराजगंज में तीन और अवैध मदरसे ध्वस्त, नेपाल सीमा से सटे जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी
नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को भी श्रावस्ती बलरा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत गुरुवार को भी श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, महराजगंज व लखीमपुर खीरी में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए। बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी रही।
श्रावस्ती में तहसील जमुनहा के ग्राम भगवानपुर भैसाही में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त कराया गया। यहां निजी भूमि पर बिना मान्यता के संचालित दो मदरसों को चिह्नित कर सील कराया गया। वहीं महराजगंज में एक अवैध मदरसे को चिन्हित कर नोटिस जारी की गई। जबकि तहसील नौतनवां ग्राम पोखरभिंडा व तहसील ग्राम सीतलापुर में दो अवैध मदरसे ध्वस्त कराए गए।
अभियान के तहत अब तक 28 मदरसों, नौ मस्जिद, छह मजार व एक ईदगाह के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बलरामपुर में तीन अवैध मजार ध्वस्त कराई गईं। इनमें ग्राम मझगवां स्थित दो अवैध मजार तथा वन क्षेत्र में स्थित एक अवैध मजार शामिल हैं।
लखीमपुर खीरी में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद पाई गई है। जबकि निजी भूमि पर संचालित पांच अवैध मदरसे भी चिन्हित किए गए हैं। प्रशासन ने सभी पांच अवैध मदरसों को सील कर दिया है। जबकि एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।