Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में पनकी नहर में दिखा मगरमच्छ, दहशत, ग्रामीणों को पानी में न उतरने की अपील

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू पनकी नहर में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। कुशलपुर पुल के पास दो दिनों से मगरमच्छ तैरता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे लोग नहर में उतरने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वन विभाग की टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी है और लोगों से नहर में न उतरने की अपील की जा रही है।

    Hero Image
    बिधनू पनकी नहर में मगरमच्छ का वीडियो वायरल।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। बिधनू पनकी नहर में सोमवार सुबह कुशलपुर पुल के पास एक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक बीते दो दिनों से मगरमच्छ पुल के पास नहर शटर तक तैरता दिखा है। जिसकी वजह से कोई भी नहर में उतरकर नहाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखकर वीडियो बना लिया जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की निगरानी शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशलपुर व खेरसा गांव के ग्रामीण सोमवार सुबह मवेशियों को नहलाने के लिए कुशलपुर पुल के पास के गए हुए थे। तभी पुल से कुछ दूरी पर एक मगरमच्छ तैरता दिखाई दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने मवेशियों को नहर मरण उतरने नहीं दिया। इस दौरान लोगों ने मोबाइल से तैरते हुए मगरमच्छ का वीडियो बना लिया।

    नहर किनारे भीड़ को देख मगरमच्छ पानी में डुबकी लगाकर नहर झील शटर की ओर बढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में कई मगरमच्छ आ गए हैं। शनिवार शाम को भी एक मगरमच्छ नहर झील के पास दिखाई दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग को मगरमच्छ के बारे में जानकारी दी। जिसपर सोमवार दोपहर पांच सदस्यीय टीम नहर किनारे पहुंचकर मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी। टीम ने बताया कि साढ़ क्षेत्र में भी नहर में एक मगरमच्छ दिखाई देने जानकारी मिली है।

    अनुमान है कि गंगा नदी में आई बाढ़ की वजह से मगरमच्छ नहरों तक आ गए है। उपक्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि नहर किनारे वन विभाग की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है। ग्रामीणों से अपील है नहर मवेशियों को नहलाने व खुद नहाने से बचे।

    comedy show banner
    comedy show banner