बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, राजीव गांधी की जयंती पर पदाधिकारी करेंगे रक्तदान
कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर पार्टी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी जिसमें मुफ्त इलाज और रक्तदान शिविर शामिल हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा हर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जहां विशेषज्ञ चिकित्सक गरीब मजदूर किसान महिलाओं और बच्चों का मुफ्त इलाज करेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संगठन सृजन के अंतिम चरण से गुजर रही कांग्रेस विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है। कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती (सद्भावना दिवस) के अवसर पर पार्टी बुधवार को खास अभियान की शुरुआत करेगी। पार्टी के राज्य मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस मौके पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान भी करेंगे।
कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से एक माह के भीतर हर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं-बच्चों का मुफ्त में इलाज करेंगे। चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. जियाराम वर्मा ने बताया कि बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 25 विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। पार्टी इसके साथ ही बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा हर जिले में उठाएगी। चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करेंगे।
सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कमियों को उजागर किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए पार्टी संघर्ष करेगी। जिला स्तर पर हो रहीं गड़बड़ियों व मरीजों को हो रहीं असुविधाओं को सामने लाया जाएगा। पार्टी ने इस माह संगठन सृजन का काम पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही भविष्य में विभिन्न मौकों पर अलग-अलग आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी परखी जाएगी। पंचायत चुनाव से पहले सभी जिलों में संगठन को सक्रिय किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।