Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में खाद की कमी पर अखिलेश का तंज, बोले- BJP सरकार में नहीं मिल रही यूरिया... किसान परेशान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर खाद संकट को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद नहीं मिल रही जिससे वे परेशान हैं। अखिलेश ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने डबल इंजन सरकार को विफल बताया और भ्रष्टाचार से खाद लूटने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    भाजपा सरकार में किसानों को नहीं मिल रही खाद: अखिलेश यादव।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खाद के संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा कि किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसान यूरिया से लेकर डीएपी खाद तक के लिए परेशान है। उन्होंने खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का भरी आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष तो खरीफ की फसल की शुरूआत से ही खाद को लेकर मारामारी है। कई जिलों में सहकारी समितियों पर महीनों से खाद की कमी की खबरें सामने आ रही है। किसान लाइनों में लग रहे हैं और उन्हें खाद के बजाय लाठियां मिल रही है।

    भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों को खाद, बीज, पानी की सुविधा देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र सहित तमाम जिलों में किसान अब भी खाद को भटक रहे हैं।

    प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार में खाद, बीज सब लूट लिया जा रहा है। किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं है।