Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के सुलतानपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर गिरा ट्रक पर लदा पुल का सामान, रोकी गईं चार ट्रेनें; मची अफरा-तफरी

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:14 AM (IST)

    सुल्तानपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक पलट गया जिससे उस पर लदे पुल के सामान रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इस हादसे से करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन हाइवे के पखरौली क्रासिग की घटना।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रविवार की सुबह सात बजे सुलतानपुर- वाराणसी रेलवे ट्रैक के हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिग पर मालवाहक ट्रक का जंजीर टूटने से आठ रेलवे गार्डर रेलवे ट्रैक पर गिर गये । जिससे करीब डेढ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा तथा हाइवे पर सड़क यातायात बंद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर वाराणसी हाइवे पर पखरौली रेलवे स्टेशन की हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की सुबह सात बजे वाराणसी की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक पर लदा रेलवे ब्रिज के कई गार्डर गिर गये । मालवाहक ट्रक का सामान मिरने से डेढ घंटे तक वाराणसी हाइवे सड़क पर आवागमन बंद कर दिया गया है तथा रेलवे आवागमन बंद कर आधे घंटे बाद अप लाइन की ट्रेनो को डाउन लाइन से अधिकारियो की देखरेख मे गुजारा गया।

    रेलवे लाइन पर गिरे आठ गार्डर

    करीब डेढ घंटे तक रेलवे अधिकारियो व देहात कोतवाली पुलिस की मौजूदगी मे क्रेन व जेसीबी मशीन से रेलवे लाइन पर गिरे आठ गार्डरों को हटवाया गया । इसके बाद जांच पड़ताल कर आवागमन को शुरू कराया गया है।

    सुलतानपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे आउटर पर रोककर गार्डर किनारे कर आगे गुजारा गया । इसके बाद बीस मिनट रोककर शटल वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस को अप लाइन से हटाकर डाउन लाइन से आगे भेजा गया।

    शिवनगर उतरूटिया मेमू को आधे घंटे पखरौली मे रोककर अप की जगह डाउन ट्रैक से सुलतानपुर भेजा गया । तीन यात्री ट्रेनो के साथ करीब छ ट्रेने प्रभावित हुई है। वही डेढ घंटे तक रेलवे क्रासिग पर हाइवे का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के 10.50 लाख सरकारी कर्मचारी व शिक्षकों के लिए खुशखबरी, केंद्रीय बजट से मिलेगा यह लाभ