Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कड़ी सुरक्षा के बीच लोस चुनाव की मतगणना आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 06:22 AM (IST)

    ??????????? ? ?????????? ?? ?????? ?? ???? ???? ?? ???????? ???????? ???????? ???? ????? ??? ?? ?? ??? ??? ???? ?? ? ??? ?? ????? ??? ?????? ???? ???? ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    कड़ी सुरक्षा के बीच लोस चुनाव की मतगणना आज

    सुलतानपुर : लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से की जाएगी। मतगणना स्थल नवीन कृषि मंडी के तीनों गेट और परिसर के अंदर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है। पांच विधान सभा क्षेत्रों इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर में पड़े कुल 9 लाख 99 हजार 192 वोटों की गिनती के लिए 400 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हर राउंड का नतीजा तत्काल आयोग के बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परिणाम की घोषणा आरओ यानि डीएम दिव्य प्रकाश गिरि करेंगे। आरओ टेबल, इंटरनेट, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिटर आदि सुविधाओं से लैस रहेगा। सहयोग में सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल सहित पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर आपरेटरों की तैनाती की गई है। अंतिम चुनाव परिणाम प्रत्येक विधानसभा के मतों की गिनती के बाद पांच-पांच बूथों की वीवीपैट के पर्चियों के मिलान के बाद ही घोषित किया जाएगा। वीवीपैट बूथों का चयन लाटरी से होगा।

    विधानसभा वार बने पांडाल में लगेंगे चौदह टेबल

    लोकसभा की मतगणना विधानसभा वार होगी। जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए मंडी परिसर में पांच पांडाल बनाए गए हैं। हर पंडाल में चौदह टेबल होगी। प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात होंगे। इसके अलावा एक टेबल सहायक रिटर्निंग आफिसर का होगा। जो संबंधित एसडीएम होंगे। इस प्रकार सभी विधान सभा क्षेत्रों में 70 माइक्रोआब्जर्वर, 70 मतगणना पर्यवेक्षक, 70 सहायक व 70 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे। रिजर्व में 15 माइक्रोआब्जर्वर व 15 चतुर्थश्रेणी कर्मचारी रखे गए हैं।

    पोस्टल बैलेट की गणना का भी टेबल

    हर विधान सभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबल की व्यवस्था है। पांचों विधान सभा क्षेत्र में पांचों टेबलों को मिलाकर पांच माइक्रोआब्जर्वर, पांच मतगणना पर्यवेक्षक, पांच-पांच सहायक व गणना सहायक द्वितीय होंगे। ई-पोस्टल गणना के लिए नौ गणना पर्यवेक्षक व नौ गणना सहायक तैनात किए गए हैं। गणना सहायक ई-पोस्टल बैलेट की स्कैनिग का कार्य करेंगे।

    यहां बैठेंगे गणना अभिकर्ता

    प्रत्येक मतगणना टेबल के सामने प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को बैठने की व्यवस्था होगी। कोई भी अभिकर्ता निर्धारित टेबल से अलग दूसरे टेबल के समक्ष नहीं जा सकेगा। ऐसा करने पर उस पर कार्रवाई होगी।

    यहां खड़े होंगे वाहन

    कर्मचारियों व अधिकारियों के वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय अमहट परिसर में की गई है। गेट नंबर दो व तीन से परिसर में प्रवेश करने वालों के भी वाहन इधर ही खड़े होंगे।

    इस तरह होगी एंट्री

    मंडी समिति के उत्तरी गेट नंबर तीन से इसौली, सदर, लम्भुआ, सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं व प्रत्याशियों को प्रवेश मिलेगा। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित गेट नंबर एक से मतगणना कार्मिक अधिकारी व मीडिया के लोग प्रवेश पाएंगे। गेट नंबर दो से कादीपुर विधान सभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश दिया जाएगा।