Sultanpur News: 18 वर्ष बाद मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी केस में पूरी हुई गवाही, 9 जुलाई को शुरू होगी बहस
सुलतानपुर में 18 वर्ष पूर्व अखंड नगर के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों और मुकुट की चोरी के मामले में गवाही पूरी हो गई है। स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट राकेश पांडेय ने बहस के लिए 9 जुलाई की तारीख तय की है। 2007 में अज्ञात चोरों ने राम जानकी लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियाँ चुराई थीं।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। 18 वर्ष पूर्व अखंड नगर के राम जानकी मंदिर उनुरखा से अष्टधातु की मूर्तियों व मुकुट की चोरी होने के मामले में गवाही पूरी हो गई है। स्पेशल जज गैंग्सटर एक्ट राकेश पांडेय ने बहस के लिए 9 जुलाई की तिथि तय की है।
छह जुलाई 2007 की रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर से भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्ट धातु की मूर्तियों व मुकुट की चोरी की थी। महंत हरि प्रपन्नाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
विवेचना में पुलिस ने सुरेंद्र कहार, आलोक उर्फ सोनू, राम सागर यादव,ब्रह्मदेव यादव, बृजेश मौर्य उर्फ गब्बर, राजेश पाल उर्फ गुड्डू, हृदय नरायन व कमलेश तिवारी को आरोपित किया था।
पुलिस ने कई आरोपितों के कब्जे से आठ नवंबर 2007 को मोना नहर पुलिया के पास से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति व बाइक बरामद की थी। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।
शासकीय अधिवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से चार लोगों की गवाही दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।