Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News : त्योहार पर गुड़िया पीटने गए दो सगे भाई नदी में डूबे, दोनों की मौत- घर में छाया मातम

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 03:55 PM (IST)

    Sultanpur News in Hindi घटना की सूचना पर मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम पहुंचे तथा पारिवारिजनों को ढांढस बंधाया तथा उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को जल्द से जल्द परिवार को जो भी आर्थिक सहायता मिल सकती है उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं गांव में बच्चों की मौत के बाद मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    Hero Image
    डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

    संवाद सूत्र, कादीपुर (सुल्तानपुर) कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव में हरदौना ताल में गुड़िया पीटने गए आंशिक 12 वर्ष एवं अंश 8 वर्ष दोनों सगे भाई पुत्रगण सोहन यादव के गहरे पानी में फिसल जाने से डूब गए। परिजन इनका शव बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनकेगांव निवासी सोहन यादव के घर में नागपंचमी का त्यौहार मातम में बदल गया। आशिक और अंश अपनी मझली बहन के साथ गांव के हरदौना ताल पर गुड़िया पीटने के लिए गए थे। इस दौरान अंश का संतुलन बिगड़ा और तालाब में गिर गए। बड़े भाई आंशिक ने तुरंत तालाब में उतरकर बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाने के चक्कर में वह खुद डूब गया। लोगों को पता ही नहीं चला।

    रोते हुए बहन आई घर- फिर परिजनों को बताया

    बहन रोते हुए घर आई और घटना को बताया । घर में कोहराम मच गया । घर के लोग ताल की तरफ दौड़े। काफी मस्क्कत के बाद पानी में दोनों बच्चे उतराते दिखे। पारिवारिक जनों के द्वारा तुरंत दोनों बच्चों को अस्पताल लाया गया और पुलिस को सूचना की गई। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें : बरेली पुल‍िस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, छह मह‍िलाओं की हत्‍या करने वाला साइको क‍िलर ग‍िरफ्तार