Sultanpur News: सपा नगर अध्यक्ष समेत 15 पर एफआईआर, गुरुद्वारा पर कब्जे के प्रयास का आरोप
लखनऊ नाका स्थित गुरुद्वारे पर कब्जे के प्रयास का मामला गरमा गया है। सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और 14 अन्य पर गुरुद्वारे में ताला तोड़कर घुसने और सेवादार को बंधक बनाने का आरोप है। सेवादार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन की जांच में पहले ही गुरुद्वारे की जमीन के फर्जी बैनामे की पुष्टि हो चुकी है जिसके बाद कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। शहर के लखनऊ नाका स्थित गुरुद्वारा पर कब्जे के प्रयास के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि गुरुवार को सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी उर्फ राजू अराजकतत्वों के साथ पहुंचकर ताला तोड़कर अंदर घुसे और मुख्य सेवादार मुक्तेश्वरनाथ को बंधक बना लिया।
इस मामले में सपा नगर अध्यक्ष समेत 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि आरोपियों ने किराएदार और सेवादार को जल्द से जल्द गुरुद्वारा खाली करने की धमकी दी।
इस प्रकरण में सेवादार की तहरीर पर सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, संतोष अग्रहरि, लोकनाथ अग्रहरि, अक्षांश, धर्म प्रकाश, शीतल दास, ओपी यादव समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि प्रशासन की जांच में पहले ही गुरुद्वारे की जमीन को लेकर फर्जी बैनामा कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है।
तहसीलदार सदर ने पांच अगस्त को जिलाधिकारी कुमार हर्ष को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी,जिसमें उचित कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।