सुलतानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, एक लाख रुपये का था इनाम
सुलतानपुर के कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में सर्राफ की दुकान पर बीती 28 अगस्त को दिन दहाड़े डकैती पड़ी थी। एक करोड़ 35 लाख के आभूषण व तीन लाख की लूट हुई थी। इस मामले में तीन डकैतों को मंगलवार की तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ में एक लाख इनामी डकैत मंगेश यादव ढेर कर दिया गया है।
संवाद सूत्र, भदैया (सुलतानपुर)। यूपी के सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ मुठभेड़ में एक लाख इनामी डकैत मंगेश यादव ढेर कर दिया गया है।
सुलतानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना मनिकापुर परासिन इलाके में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मंगेश यादव घायल हो गया, उसे सीएचसी भदैयां में इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के दौरान मंगेश यादव की मौत हो गई। मौके से 32 बोर की एक पिस्टल,कारतूस ,315 बोर का एक तमंचा ,एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं।
सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। एक लाख का था इनाम।
कोतवाली देहात के मनिकापुर के पास हुई मुठभेड़।#Sultanpur pic.twitter.com/48xzSrPewg
मंगेश पर दर्ज थे कई मुकदमे
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले मंगेश पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे। 28 अगस्त को सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती में भी मंगेश यादव शामिल था।
यह था मामला
कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में सर्राफ की दुकान पर बीती 28 अगस्त को दिन दहाड़े डकैती पड़ी थी। एक करोड़ 35 लाख के आभूषण व तीन लाख की लूट हुई थी। इस मामले में तीन डकैतों को मंगलवार की तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 10 आरोपितों पर बुधवार की शाम एडीजी जोन ने एक एक लाख का इनाम घोषित किया था।
1- अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी-जनापुर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
2- फुरकान उर्फ गुर्जर पुत्र मो० सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलौली, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
3- अरबाज पुत्र शान मोहम्मद निवासी अशापुर रूरू, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
4- विनय शुक्ला पुत्र रामतीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम- सहमेऊ ,थाना – मोहनगंज जनपद -अमेठी
5- मंगेश यादव उर्फ कुग्भे पुत्र राकेश निवासी-अंगरौरा, थाना-बक्शा, जनपद-जौनपुर-
6- अकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम-हरिपुरा, थाना-आसपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़-
7- अजय यादव उर्फ डी०एम० पुत्र बाबूलाल निवासी-लारपुर, थाना-सिंगरामऊ, जनपद-जौनपुर
8- अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व०श्री देव यादव निवासी ग्राम-चमराडीह, थाना-फूलपुर, जनपद-आजमगढ़-
9- विवेक सिंह पुत्र सामेन्द्र सिंह निवासी-भवानीनगर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी,
10- दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी-म०नं० 1135 डी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन जनपद- रायबरेली
यह भी पढ़ें: Sultanpur News: पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा, सर्राफा कारोबारी से हुई डकैती में थे शामिल