Sultanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शुक्रवार देर रात सुलतानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की बोलेरो से कुछ बदमाश जौनपुर से आ रहे हैं। लंभुआ कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने तीनों घायल हो गए हैं। वहीं, तीन अन्य मौके भाग निकले, जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
लंभुआ कोतवाली पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से तीन बदमाश जौनपुर की ओर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। इस पर सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में लंभुआ कोतवाल संदीप राय व चांदा के अशोक सिंह सक्रिय हुए।
बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान लंभुआ कोतवाली के मुरली नहर के पास बदमाशों ने खुद को घिरते देख पुलिस टीम पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बोलेरो पर सवार बदमाश भागने लगे। उनमें तीन पैर में गोली लगने से मौके पर पकड़ लिए गए।
उनके पास से अवैध असलहे मिले हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान जौनपुर निवासी अजय उर्फ लंगड़ा व जितेंद्र उर्फ रविन्द्र, अंबेडकरनगर के मोनू राज के रूप में हुई। अजय के खिलाफ पहले से 54 मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है। घटनास्थल पर मिली बोलेरो को जब्त कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।