अवैध संबंधों के चक्कर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, गला काटने के बाद ईंट से सीने पर किए वार
सुल्तानपुर के कयामुद्दीनपुर गांव में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण हत्या को अंजाम दिया गया।

संवाद सूत्र, चांदा (सुलतानपुर)। कयामुद्दीनपुर (किंदीपुर) गांव में महेश की हत्या पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू, ईंट व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
गांव निवासी महेश पुत्र गंगादीन बुधवार की शाम चिकन लाने की बात कहकर गांव की बाजार के लिए निकले थे। देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटे तो परिवारजन चिंतित हो उठे। आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह खोजबीन के लिए निकली महेश की भाभी और पुत्री ने बाजार से सटे बाग में शव पड़ा देखा। गला बेरहमी से रेता हुआ था।
मृतक के भाई गणेश की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। कुछ ही घंटों के भीतर घटना का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी पूजा व उसके प्रेमी बड़ागांव निवासी जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पत्नी ने ईंट से किया सिर पर वार, प्रेमी ने काट दिया गला
महेश की हत्या की योजना पत्नी और उसके प्रेमी ने पहले से ही बना रखी थी। इसी तहत बुधवार की रात महेश को आरोपित जयप्रकाश अपने साथ लेकर गया और उसको शराब पिलाकर नशे में धुत करा दिया। अत्यधिक पीने की वजह से घर ले जाते समय, वह चल नहीं पा रहा था। जय प्रकाश ने उसे एक जगह पेड़ के नीचे गिरा दिया। उसके बाद उसकी पत्नी पूजा को फोन करके बुलाया। बकौल पुलिस जयप्रकाश ने चाकू से गला काटा और पूजा ने ईंट से सीने पर वार किया, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही महेश की मौत हो गई। घटना अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।