Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: आतंकियों पर बरसे पूर्व सांसद बृजभूषण, बोले- 'ऐसा बीज बोकर गए नेहरू अभी तक दे रहा फल'

    Pahalgam Attack पहलगाम हमले के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि नेहरू ने कश्मीर मुद्दे पर ऐसा बीज बोया है जिसका फल आज तक भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के बयान को भी खारिज कर दिया और कहा कि उसकी कोई हैसियत नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    Pahalgam Attack: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, सुल्‍तानपुर । Pahalgam Attack: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। एमजीएस इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वार्षिक सम्मलेन और शैक्षिक गोष्ठी में मुख्य अतिथि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में खौफ, कई ने रद कराए टिकट; बोले 'नहीं जाना कश्मीर, उत्तराखंड ही ठीक'

    हाफिज सईद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

    उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा कि उसकी कोई हैसियत नहीं है और वह छिप-छिपकर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो निर्णय लिया है, उसके साथ पूरा देश खड़ा है। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

    अंतिम सांस ले रहे आतंकवादी

    कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू जी ऐसा बीज बोकर गए हैं कि अभी तक फल दे रहा है। धारा 370 भारतीय जनता पार्टी ने समाप्त किया ये बचे खुचे आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे हैं इनका सफाया भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के ही हाथों होगा।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम से देहरादून लौटे परिवार ने सुनाई आपबीती, कहा- 'ऐन वक्त पर कार्यक्रम न बदलता, तो...'

    कार्यक्रम में बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हैं, लेकिन लोगों की राय पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि व्यक्ति को सिर्फ अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए।