Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा में पकड़े गए दो सॉल्वर, दूसरे की जगह पर दे रहे थे एग्जाम... धरे गए

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एनटीए की परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए हैं। आरोपितों ने 10 हजार रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    दो सॉल्वर को पुलिस ने पकड़ लिया। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। एनटीए की परीक्षा व्यवस्था में एक बार फिर सुराख करने की कोशिश की गई। धोखाधड़ी कर परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले परीक्षा में शामिल भी हो गए। गनीमत रही कि उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला हाईकोर्ट के ग्रुप सी और डी की परीक्षा का है। आरोपित पुलिस हिरासत में हैं। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपितों ने दस हजार रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था।

    कादीपुर कोतवाली के रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर में दूसरी पाली की परीक्षा में बायोमैट्रिक मिलान के बाद कक्ष निरीक्षक ने बिहार के औरंगाबाद के खुदहा मेघपुर निवासी संतोष कुमार सिंह पुत्र जय कुमार सिंह को फर्जी आधार कार्ड के आधार पर परीक्षा देते पकड़ा। प्रतापगढ़ के बाघराय थाने के सकरदहा निवासी सचिन कुमार सरोज पुत्र नोखेलाल सरोज के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

    उसे कोतवाली पुलिस के सिपुर्द कर दिया। वहीं, जीडी गोयनका स्कूल चुनहा रोड में जौनपुर के कबीरपुर नीमापुर निवासी उमेश कुमार पाल पुत्र पंचमलाल के स्थान पर मऊ के थाना सराय कस्बा निवासी प्रवीण पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल को पकड़ा गया है। उसे कोतवाली नगर पुलिस के हवाले किया गया है। रणवीर राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष यादव व गोयनका केंद्र के सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने मामले की तहरीर संबंधित कोतवाली में दी है।

    25 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा

    पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 से 12 बजे तक और दूसरी तीन से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा के लिए चार केंद्र तथा दूसरी पाली के परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए थे। नोडल अधिकारी पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने बताया की पहली पाली में कुल पंजीकृत 1783 आवेदकों के सापेक्ष 1191 उपस्थित रहे।

    दूसरी पाली में पंजीकृत 10945 के सापेक्ष 8021 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) महानिदेशक प्रदीप कुमार बडोला तथा संयुक्त निदेशक सुनीता कौंडल की देखरेख में संपन्न कराई गई। इस दौरान दो लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए हैं। केंद्र प्रभारियों की ओर से उनके विरुद्ध तहरीर दी गई है।

    इसे भी पढ़ें- UP Police Exam: ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं मिला चेहरा