UP Police Exam: ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं मिला चेहरा
UP Police Recruitment Exam ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहे एक मुन्नाभाई को दबोच लिया। जांच के दौरान उसके चेहरे का मिलान एडमिट कार्ड वाले फोटो से नहीं हो पाया तो शिक्षकों ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले के 18 केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के चौथे दिन दादरी स्थित कॉलेज में चेहरा नहीं मिलने पर एक मुन्ना भाई को दबोच गया। पुलिस मुन्ना भाई को पकड़ कर थाने ले लाई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली पाली में दादरी के एक केंद्र पर चेहरे नहीं मिलने पर एटा के एक युवक को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पहली-दूसरी पाली में परीक्षा के आंकड़े
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 4184 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 3232 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस तरह 43.58 फीसदी परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे शुरू हुई। पांच बजे समाप्त हुई। इसमें 4344 परीक्षार्थी हाजिर हुए जबकि 3072 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह 41.42 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जिलाधिकारी ने केंद्रों का लिया जायजा
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। वह सेक्टर-46 स्थित भवानी शंकर इंटर कॉलेज पहुंचे। परीक्षा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हो रही है।
ये भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में 31 अगस्त का अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज सहित जानिए क्या रहेगा बंद
रीजनिंग ने परीक्षार्थियों को घुमाया
परीक्षार्थियों ने बताया कि रीजनिंग के सवालों ने परेशान किया। रीजनिंग के सवालों के कारण कुछ प्रश्न छूट गए। कासना के अमीचंद कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रहे राघव ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान आया था। गणित के कुछ सवालों की कैलकुलेशन लंबी होने के कारण समय अधिक लग गया। वहीं, निशा ने बताया कि हिंदी के सवाल सरल आए थे। हिंदी स्कोरिंग करने में मदद करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।