Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Helmet No Petrol: यूपी के इस ज‍िले में अधिकारियों ने चलाया अभियान, 13 बाइक चालकों का क‍िया चालान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    सुल्तानपुर में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत पीटीओ ने तीन पेट्रोल पंपों पर जांच की। बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए 13 बाइक सवारों का चालान किया गया और 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन वाहनों को सीज किया गया। अब तक 450 बाइक चालकों का चालान किया गया है।

    Hero Image
    पेट्राेल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्राेल भराने आए बाइक सवार से बातचीत करते पीटीओ शैलेंद्र तिवारी। सौ. परिवहन विभाग

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत पीटीओ ने बुधवार को जिले के तीन पेट्राेप पंप पर जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए पेट्राेल भराने आए 13 बाइक सवारों का चालान किया।

    पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) शैलेंद्र तिवारी ने विरुपाक्ष्य पेट्रोलपंप धम्मौर, किरन और लक्ष्मी पेट्रोलपंप दोस्तपुर में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि हेलमेट न लगाने पर बाइक सवारों पर 13 हजार रुपये जुर्माना किया गया। इसके साथ ही पीटीओ ने खनन अधिकारी के साथ संयुक्त चेकिंग में ओवरलोड रहे एक माल वाहन का चालान किया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर तीन वाहनों को सीज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्का शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट लगाकर आने वाले बाइक चालकों का चालान किया जा रहा है। अब तक 450 बाइक का चालान कर साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के खि‍लाफ दायर मानहानि केस में गवाह से हुई जिरह, गृहमंत्री शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला