Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में सामूहिक विवाह के लिए आए 1000 से अधिक आवेदन, इन जोड़ों को मिलेंगे एक लाख रुपये

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 04:07 PM (IST)

    सुलतानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस वर्ष 17 दिनों तक शहनाई बजेगी जिसमें नवंबर में 14 और दिसंबर में 3 दिन शामिल हैं। 2025-26 के लिए 538 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित है जिस पर प्रति जोड़े 1 लाख रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    नवंबर में 14 तो दिसंबर में तीन दिन बजेगी शहनाई।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। आर्थिक रूप से कमजाेर परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मुहूर्त तीन नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आने लगे हैं। उनका परीक्षण भी किया जा रहा है। इस वर्ष के बचे महीनों में 17 दिन शहनाई बजेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में 14 और दिसंबर में तीन दिन सामूहिक विवाह के आयोजन की तारीख शासन से निर्धारित की गई है। अब वह जिलों पर निर्भर करेगा कि वे अपनी सुविधा के अनुसार किस तारीख का विवाह के लिए चुनते हैं।

    इसके बाद अगले वर्ष फरवरी व मार्च में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। फरवरी में 13 और मार्च में आठ दिन मुहूर्त निकाला गया है। 2025- 26 में 538 जोड़ों का विवाह कराने के लिए लक्ष्य मिला है।

    अधिक लक्ष्य न हाेने से इस बार समाज कल्याण विभाग काफी राहत अनुभव कर रहा है। 2024- 25 में 1661 विवाह का लक्ष्या था, जिसे वित्तीय वर्ष के अंत विभाग ने पूरा कर लिया था।

    एक लाख रुपये वर-वधू पर होंगे खर्च

    एक जोड़े पर एक लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। सामूहिक विवाह के लिए न्यूनतम 10 जोडों का होना आवश्यक है।

    यह भी पढ़ें- पार्क में नाबालिग लड़की के पास ऐसा क्या कर रहे थे युवक? पुलिस ने देखते ही कर लिया गिरफ्तार