Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तपुर हत्याकांड: 'ऐसी कार्रवाई होगी, उसकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी', पीड़ित परिवार से बोले नंद गोपाल नंदी

    दोस्तपुर में संतराम अग्रहरि की हत्या के मामले में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दिया। उन्होंने आजीवन हर माह 10 हजार रुपये देने का भी वादा किया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं ।

    By Surendra Verma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 20 Oct 2024 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    गोसैसिंहपुर गांव में पीड़ित परिवारजन से वार्ता करते मंत्री नंद गोपाल नंदीजागरण

    संवाद सूत्र, दोस्तपुर (सुलतानपुर)। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार में किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने नहीं दया जाएगा। चाहे वह किसी भी समाज व पार्टी का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हत्यारोपितों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पीढ़ियां उसे याद रखेंगी। वह गोसैसिंहपुर में मृतक संतराम अग्रहरि के परिवार वालों से मिलने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित परिवारजन को सांत्वना देते हुए उन्होंने पांच लाख रुपये का चेक उन्हें दिया। आजीवन हर माह 10 हजार रुपये देने का वादा किया। आठ अक्टूबर की रात कार व बाइक सवार बदमाशों ने दोस्तपुर थाने के गोसैसिंहपुर चौराहे पर अंडे की दुकान से घर लौट रहे संतराम अग्रहरि उर्फ लल्लू पुत्र त्रिलोकी अग्रहरि को घेरकर गोली मार दी गई थी। उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई थी। इसके पीछे छोटा सा विवाद बताया जा रहा है। मृतक के बेटे ने कुछ लोगों के झगड़े में बीच बचाव किया था। इसपर हत्यारोपितों ने मारपीट की थी।

    इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी

    खेमपुर निवासी राज वर्मा उर्फ अलवर्ट पुत्र राकेश वर्मा, खोजगरीपुर निवासी शिवम वर्मा पुत्र रामचरन वर्मा, विभारपुर निवासी आलोक कुमार पुत्र भोले उर्फ शिवप्रसाद, सौरभ उर्फ कुलदीप वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा, ढेमा निवासी सैफुल्लाह पुत्र जैनुल्लाह निवासी, मोहम्मद शाहबान पुत्र मोहम्मद इरफान, फिरोज अहमद पुत्र अब्दुल अव्वल, वारिस पुत्र इजहार अहमद, बिनवनपुर निवासी राजेश अग्रहरि पुत्र विजय कुमार गुप्ता की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी प्रदीप वर्मा व साजिश करता अर्जुन पटेल को पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

    इस घटना में भाजपा नेता साजिशकर्ता अर्जुन पटेल व उन्हीं के भाई प्रदीप वर्मा निवासी खेमपुर थाना मोतिगरपुर के भी नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर एसडीएम जयसिंहपुर,क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, तहसीलदार मंयक मिश्रा मौजूद रहे।

    समृद्धि का किया सम्मान

    धम्मौर : बिकना गांव निवासी राजेन्द्र बहादुर सिंह की पुत्री समृद्धि प्रताप सिंह का हरियाणा पीसीएसजे में चयन हुआ है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनके घर पहुंचकर समृद्धि को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया। उन्हें 25 हजार रुपये भी दिए। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। प्रयागराज विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा.एनबी सिंह भी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें - दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, ट्रेन डिरेल की कोशिशों ने भी बढ़ाई चिंता; ATS-STF भी सतर्क