Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, ट्रेन डिरेल की कोशिशों ने भी बढ़ाई चिंता; ATS-STF भी सतर्क

    दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रमुख बाजारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे व बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच भी कर रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 20 Oct 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाके का वीडियो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली के रोहणी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्कूल की दीवार के पास रविवार की सुबह हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही प्रमुख बाजारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे व बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे जाने को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है। प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर इंटरनेट मीडिया के जरिए भी नजर रखी जा रही है और भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

    सीसीटीवी कैमरों व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजरें हैं। दिल्ली विस्फोट के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच भी शुरू कर दी है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    पिछले कुछ माह में प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के संपर्क में रहे लोगों की नए सिरे से जांच की जा रही है। इनके इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगाले जा रहे हैं। इस बारे में डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर पूूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

    दिल्ली में हुए धमाके का वीडियो आया सामने

    स्कूल की दीवार के पास हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। धमाका रविवार को सुबह साढ़े सात बजे हुआ है। दीवार के पास सफेद पाउडर भी बरामद हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी सहित केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं।

    धमाके में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह बम बलास्ट तो नहीं था? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिवाली से पहले हुए धमाके को आतंकी हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    20 मिनट तक उठता रहा धुआं

    जिस समय धमाका हुआ, 50 मीटर की दूरी पर ही लव पूरी वाली शॉप पर करीब 25 लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ब्लास्ट होते ही सफेद धुआं करीब 20 मिनट तक उठता रहा।

    दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। क्रूड बम होने की आशंका जताई जा रही है। रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक का मोबाइल कॉल डेटा भी पुलिस खंगाल रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है।

    ये भी पढ़ें - Delhi Blast: दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा, सीएम आतिशी ने धमाके के बाद उठाए सवाल