Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 22 जनवरी के बाद अयोध्या-प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 06:58 PM (IST)

    कुंभ मेले में अयोध्या से प्रयागराज के लिए 10 मेमू ट्रेनों का संचालन 22 जनवरी के बाद शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोको पायलटों से मेमू चलवाकर उनका अभ्यास कराया जा रहा है। ऐसा इसलिए है कि लोको लाबी में इन ट्रेनों के संचालन के लिए पायलटों की उपलब्धता रहे। पायलटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार सिंह सुरक्षित संचालन का पाठ पढ़ा रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, 22 जनवरी के बाद अयोध्या-प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू

    संवादसूत्र, सुलतानपुर। कुंभ मेले में अयोध्या से प्रयागराज के लिए 10 मेमू ट्रेनों का संचालन 22 जनवरी के बाद शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोको पायलटों से मेमू चलवाकर उनका अभ्यास कराया जा रहा है। ऐसा इसलिए है कि लोको लाबी में इन ट्रेनों के संचालन के लिए पायलटों की उपलब्धता रहे। पायलटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार सिंह सुरक्षित संचालन का पाठ पढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जनवरी से मेमू चलाने की थी योजना

    मंडल रेल प्रबंधक ने 11 जनवरी से अयोध्या से प्रयागराज के लिए मेमू ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी किया था, लेकिन माना जा रहा है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इनका संचालन 22 जनवरी तक टाल दिया गया है। इसके बाद नया आदेश मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी किया जाएगा।

    कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों का होगा संचालन

    स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि कुंभ मेले के लिए मेमू ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। इसके लिए मंडल कार्यालय से 22 के बाद आदेश आएगा। सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए पायलटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया विवेचक से दोबारा जिरह के लिए प्रार्थनापत्र, 2012 का है मामला