Sultanpur News: सुबह घर के निकली युवती हुई लापता, परिजनों ने अयोध्या के युवक पर दर्ज कराया अपहरण का केस
सुलतानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई है। परिजनों ने अयोध्या के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। भाई के अनुसार युवती दैनिक क्रिया के लिए घर से निकली थी और फिर वापस नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे बरामद करने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। धनपतगंज थाना के एक गांव की युवती लापता हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला। पीड़ित भाई ने इस मामले में अयोध्या के युवक को आरोपित करते हुए अपहरण का केस दर्ज कराया है।
पीड़ित भाई ने बताया कि बहन दैनिक क्रिया से निवृत्त होने की बात बताकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि अयोध्या के हैदरगंज थाना के बिछिया मऊ गांव के अंकित पाल ने उसका अपहरण कर लिया है।
उसने आरोपित के दो मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं। पीड़ित भाई ने आशंका जताई है कि आरोपित उसकी बहन की जान ले सकता है या उसे कहीं बेच सकता है।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि भाई की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sultanpur News: सुलतानपुर में हुए हादसों में ट्रक चालक की मौत, भाई-बहन समेत तीन घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।