Sultanpur News: सुलतानपुर में हुए हादसों में ट्रक चालक की मौत, भाई-बहन समेत तीन घायल
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ वहीं फोरलेन पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जागरण टीम, सुलतानपुर। बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर हुए हादसों में उन्नाव निवासी चालक की मौत हो गई। भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए।
धनपतगंज: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 113 के पास एक ट्रक का टायर अचानक फट गया। चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले ट्रक के चालक उन्नाव के हसनगंज के पारदपुर निवासी अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायल को तुरंत कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक में मृत घोषित कर दिया। यूपीडा कर्मियों ने दोनों ट्रक से हटाकर आवागमन सुचारु कराया।
भदैंया: सुबह फोरलेन पर विकवाजितपुर के पास मोटर साइकिलों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार भाई-बहन लंभुआ के रायपुर निवासी प्रिया तिवारी और अमन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डा. राकेश सिब्बल ने मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार किरता का पूरा निवासी जय प्रकाश भी घायल हो गए। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।