Sultanpur News: मां की डांट से नाराज किशोरी ने पुल से नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी गोताखोर
सुलतानपुर के बरौंसा में एक किशोरी ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। परिजनों के अनुसार आराधना नाम की यह लड़की अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए निकली थी तभी उसने यह कदम उठाया। पुलिस और स्थानीय गोताखोर किशोरी की तलाश में जुटे हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मोबाइल पर बात करने को लेकर मां की डांट से वह नाराज़ थी। पु

जागरण संवाददाता, बरौंसा-सुलतानपुर। छोटी बहन के साथ शौच के लिए निकली किशोरी ने पुल से गोमती नदी में छलांग दी। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश में जुटी है।
गोसाईगंज थाने के अर्जुनपुर गांव के विनोद कुमार निषाद की बेटी आराधना शनिवार रात मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। जिस पर उसकी मां माधुरी ने उसे डांट दिया। रविवार सुबह कारीब छह बजे आराधना अपनी छोटी बहन आंसू के साथ नदी की तरफ गई थी।
इस बीच उसने पापर घाट पुल से नदी में छलांग दी। बताया जा रहा है कि उसने अपनी छोटी बहन को भी नदी में कूदने के लिए उकसाया, लेकिन वह नही कूदी। उसने घर आकर बहन के नदी में कूदने की जानकारी दी, जिस पर ग्रामीण भाग कर घटना स्थल पर पहुंचे।
नायब तहसीलदार जयसिंहपुर रूबी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार कर किशोरी की तलाश की जा रही है। आराधना के पिता विनोद जीविकोपार्जन के लिए आयोध्या में बांस-बल्ली का व्यवसाय करते हैं। आराधना नौ भाई-बहन हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग का 3261 लाख रुपये से होगा चौड़ीकरण, इन जिलों की यात्रा होगी आसान
नायब तहसीलदार रूबी यादव ने बताया किशोरी की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया मैं स्वयं मौके पर हूं, अयोध्या से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।