Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग का 3261 लाख रुपये से होगा चौड़ीकरण, इन जिलों की यात्रा होगी आसान

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    सुलतानपुर में लखनऊ-आजमगढ़-बलिया राजमार्ग के बांसगांव से मोतिगरपुर तक के 12 किलोमीटर हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। शासन ने इस कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है। इस चौड़ीकरण से बरौंसा दियरा व मोतिगरपुर बाजार में जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रियों का सफर आसान होगा। इस परियोजना पर 3261.95 लाख रुपये का खर्च आएगा।

    Hero Image
    3261 लाख रुपये से चौड़ा होगा लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग। जागरण फोटो

    संवादसूत्र, जागरण, सुलतानपुर। लखनऊ-आजमगढ़-बलिया राजमार्ग को बांसगांव से मोतिगरपुर तक (12 किलोमीटर) 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। कार्ययोजना को शासन की स्वीकृति मिल जाने के बाद अब इसके चाैड़ीकरण का सपना जल्द साकार होगा। चौड़ीकरण से बरौंसा, दियरा व मोतिगरपुर बाजार में जाम से मुक्ति मिलेगी और सुलतानपुर से शाहगंज, आजमगढ़ व बलिया जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि चैनेज 156 से 168 किमी तक दो लेन में सड़क बनाई जाएगी। वर्तमान में 12 किलोमीटर लंबाई में यह सड़क सात मीटर तक है। निर्माण के लिए 3261.95 लाख रुपये का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है।

    इसमें निर्माण कार्य पर 2693.64 लाख रुपये, शिफ्टिंग कार्य पर 74.00 लाख तथा पेड़ों की कटान करने को वन विभाग के लिए 35.20 लाख रुपये का खर्च शामिल है।

    दो खंडों का नवीनीकरण कराया जा चुका है पूरा

    जिले में मार्ग की कुल लंबाई 46.27 किमी है। शहरी भाग में पड़ने वाले चैनेज 85.250 से 88.720 (3.470 किलोमीटर) का चार लेन में चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद चैनेज 144.200 से 156.00 किमी तक तथा चैनेज 182.00 से 187.00 किमी (कुल लंबाई 16.80 किमी) के नवीनीकरण का कार्य मई, 2024 में पूरा कराया जा चुका है। वहीं, चैनेज 168.00 से 182.00 (14 किलोमीटर) के नवीनीकरण का कार्य अक्टूबर, 2023 में कराया गया था।

    कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। 12 किलोमीटर सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस पर प्रति किलोमीटर 271.83 लाख रुपये की लागत आएगी। -इं. अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।