UP Ration Card: यूपी में फ्री राशन से वंचित रह जाएंगे ये परिवार, लाभ पाने के लिए जल्द करें यह काम
सुलतानपुर में ई-केवाईसी अपडेट न कराने वाले राशन कार्ड धारकों का राशन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद अगस्त में 3 लाख से अधिक लाभार्थी प्रभावित हुए। सितंबर में 70 हजार लोगों ने ई-केवाईसी कराई लेकिन अभी भी 2.3 लाख बाकी हैं। अधिकारी अपील कर रहे हैं कि सभी लोग जल्द ई-केवाईसी करा लें अन्यथा राशन मिलना बंद हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों को मिलने वाला फ्री राशन तीन माह तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करने पर ही राशन का लाभ लोगाें को मिलेगा।
अगस्त में यह आदेश आने के बाद सितंबर में वितरित हो रहे राशन को जब कोटेदारों ने कार्ड धारकों को देने से मना कर दिया तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद अब लोग ई-केवाईसी कराना शुरू कर दिए हैं।
जिले में बने राशन कार्डों पर कुल 18 लाख 70 हजार 752 यूनिट है। इसके सापेक्ष अगस्त में तीन लाख नौ हजार लाभार्थियों ने ई-केवाइसी नहीं कराई थी। इससे जब पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों की यूनिट कम हुई और उन्हें उचित दर दुकानदारों ने खाद्यान्न देने से मना कर दिया, तब वह सब दौड़-भाग करने लगे।
सितंंबर में 70 हजार के लगभग लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा ली। अब दो लाख 30 हजार के करीब लोग ई-केवाईसी कराने से बचे हैं। अधिकारी कोटेदारों के माध्यम से गांवों में लाभार्थियों से अपील करवा रहे हैं कि स्थायी रूप से उनका राशन निलंबित न हो, इसलिए शेष लोग भी ईकेवाईसी करा लें।
अंत्योदय कार्ड धारकाें को एक कार्ड पर 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल दिया जाता है। जबकि, पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को एक यूनिट पर दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल मिलता है। जो लोग सितंबर में ईकेवाइसी करा लेंगे, उन्हें अक्टूबर में खाद्यान्न मिलेगा, अन्यथा वे वंचित हो जाएंगे।
यहां भी करा सकते हैं ई-केवाईसी
ई-केवाईसी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकती है। लाभार्थी मेरा केवाईसी व आधार फेस एप से घर से ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर व कैप्चा भरने के बाद ओटीपी मोबाइल पर आएगा। उसको भरने के बाद फेस आथेंटिफिकेशन होगा।
इसके अतिरिक्त राशन दुकान या कामन सर्विस सेंटर पर आधार व राशन कार्ड ले जाकर करा सकते हैं। घर से बाहर रहने वाले लाभार्थी भी अपने निकटतम उचित दर की दुकान या सीएससी से ईकेवाईसी करा सकते हैं।
जो ई-केवाईसी नहीं कराएगा, उसे राशन नहीं मिल सकेगा। अभी सरकार अवसर दे रही है। इसलिए जो नहीं करा पाए हैं, वे इसका लाभ उठाएं, अन्यथा एकदम से वंचित हो जाएंगे। उनकी यूनिट निरस्त हो जाएगी। -जीवेश कुमार मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी।
यह भी पढ़ें- Smart Meter लगाने में तेजी लाने के लिए कंपनियों को निर्देश, उपभोक्ताओं की चिंता दूर करेंगे अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।