यूपी के इस जिले में चाइनीज ड्रोन कैमरा मिलने से मची खलबली, दहशत में लोग; जांच में जुटी पुलिस
सुलतानपुर के गोविंदपुर गांव में खेत में ड्रोन कैमरा मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। चरी काट रहे ग्रामीणों को यह ड्रोन भग्गूपाल के खेत में मिला। राज प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बरामद ड्रोन मेड इन चाइना है और सक्रिय हालत में मिला है जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है।

संवाद सूत्र, धनपतगंज (सुलतानपुर)। गोविंदपुर गांव के पास खेत में बुधवार को एक ड्रोन कैमरा मिलने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
भग्गूपाल के खेत में ग्रामीण चरी काटने गए थे। इसी दौरान खेत में पड़ा ड्रोन कैमरा दिखाई दिया। इसकी सूचना गांव निवासी राज प्रताप सिंह ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ड्रोन लेकर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रोन मेड इन चाइना है और सक्रिय हालत में मिला है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि इसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है।
ड्रोन कैमरे संग चोरों की अफवाह से ग्रामीण हलकान
उधर, अंबेडकर नगर के भियांव में जैतपुर के मठिया में ड्रोन कैमरे संग चोरों की अफवाह से ग्रामीण हलकान रहे। पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
दरअसल, सोमवार रात आठ बजे के आसपास मठिया गांव में लोगों ने ड्रोन कैमरा उड़ते देखा। देखते ही देखते पूरा गांव सड़क पर आ गया। पता चला कि गांव के बगल से गुजरे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक बोलेरो पर बैठे कुछ लोगों द्वारा उक्त कैमरा आपरेट किया जा रहा है। कुछ युवकों ने मोटर साइकिल से बोलेरो का पीछे भी किया, लेकिन सभी भाग गए।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र आजाद ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा ऐसी किसी तरह की घटना पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें- 'वो देखो... ड्रोन उड़ रहा है', पुलिस आसमान में देखती रही और फिर युवक को उठा ले गई थाने; पूरे जिले में अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।